रीवा

REWA : शीघ्र ही विद्युत इंजन के साथ चलेगी Rewanchal Superfast, 110 KM की होगी रफ़्तार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:18 AM GMT
REWA : शीघ्र ही विद्युत इंजन के साथ चलेगी Rewanchal Superfast, 110 KM की होगी रफ़्तार
x
REWA शीघ्र ही विद्युत इंजन के साथ चलेगी Rewanchal Superfast 110 KM की होगी रफ़्तार REWA से चलने वाली SUPERFAST TRAIN

REWA : शीघ्र ही विद्युत इंजन के साथ चलेगी Rewanchal Superfast, 110 KM की होगी रफ़्तार

REWA। REWA से चलने वाली SUPERFAST TRAIN Revanchal में अब इंजन बदलने की झंझट नहीं होगी। शीघ्र ही वो दिन आने वाला है, जब Revanchal TRAIN REWA स्टेशन से ही विद्युत इंजन के साथ दौड़ेगी। SATNA से कटनी के बीच 97 किलोमीटर रेललाइन का विद्युतीकरण पूरा हो गया है। यह कार्य पूरा होने से ही अब Revanchal TRAIN का निर्बाध विद्युत इंजन के साथ चलना संभव हो सकेगा।

गौरतलब है कि REWA-SATNA रेलखण्ड में विद्युतीकरण का कार्य विगत दिसंबर माह में पूरा हो चुका है। अब गत 31 मार्च को SATNA से कटनी के बीच भी विद्युतीकरण पूर्ण हो गया है। SIPS ने इस मार्ग में के ओएचई विद्युत लाइन में 11 हजार वोल्ट का करंट दौड़ाकर टेस्टिंग भी कर ली है। अब LOCKDOWN खुलने के बाद रेलवे सेफ्टी ऑफ कमिश्नर द्वारा ट्रायल किया जायेगा। कमिश्नर द्वारा विद्युत इंजन चलाकर कार्य इस मार्ग में हुए विद्युतीकरण कार्य को परखा जायेगा। उसके उपरांत उनके द्वारा हरी झण्डी दिए जाने पर REWA से SATNA होते हुए कटनी तक विद्युत इंजन के साथ सभी TRAIN का संचालन संभव हो सकेगा।

110 किमी. की रफ़्तार से इंजन चलाकर किया था ट्रायल :

उल्लेखनीय है कि गत 22 दिसंबर 2019 को REWA-SATNA के बीच रेललाइन में 110 किलोमीटर की रफ़्तार से विद्युत इंजन दौड़ाकर CRS द्वारा ट्रायल लिया जा चुका है। अब इस रेललाइन में भी विद्युत इंजन चलाने की हरी झण्डी सीआरएस द्वारा आगामी दिनों में शीघ्र ही दी जा सकती है। समय की होगी बचत ऐसा होने पर रेल प्रशासन के खर्च में भी बचत होगी और पर्यावरणीय प्रदूषण भी कम होगा। अभी REWA स्टेशन से चलने वाली TRAIN में SATNA या कटनी स्टेशन से विद्युत इंजन लगता है, इस कार्य में 20 मिनट का बेजा समय जाया होता है। अब REWA स्टेशन से ही विद्युत इंजन के साथ TRAIN के चलने पर उस समय की बचत होगी।

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story