- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- पार्टी में तानाशाही और...
मध्यप्रदेश
पार्टी में तानाशाही और उपेक्षा से मै तंग हो गया हूँ 'मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करे भाजपा', पढ़िए
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:25 AM GMT
x
पार्टी में तानाशाही और उपेक्षा से मै तंग हो गया हूँ 'मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करे भाजपा पार्टी', पढ़िए MP: मध्यप्रदेश में जब से भाजपा पार्टी बनी
पार्टी में तानाशाही और उपेक्षा से मै तंग हो गया हूँ 'मेरा इस्तीफ़ा स्वीकार करे भाजपा पार्टी', पढ़िए
MP: मध्यप्रदेश में जब से भाजपा पार्टी बनी है कुछ न कुछ जरूर हो रहा है. आपको बता दे कि सिंधिया के पार्टी में आ जाने से कई विधायक और भाजपा के सदस्य खुद को असहाय महसूस करने लगे है.REWA के लिए खुशखबरी, ये ट्रेन बनी पैसेंजर से एक्सप्रेस, पढ़िए पूरी खबर
भाजपा में सिंधिया के मंत्री उनके मन मुताबिक बनाए गए और साथ ही विभाग का बंटवारा भी उनकी ही मर्जी से हुआ लेकिन सरकार तो भाजपा की बन गई लेकिन कई विधायक और सदस्य आये न आए दिन कुछ न कुछ बयान जरूर दे रहे है.रिलायंस का सर्वे / रीवा की पहाड़ियों में है दबा है हीरे का भंडार
ये है मामला
पूर्व बीजेपी विधायक रामदयाल प्रभाकर ने इस्तीफे की चिट्ठी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को लिखी है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ सभी पदों से इस्तीफा देने की बात भी उस पत्र में कहा गया है।रीवा में कोरोना विस्फोट, एक ही दिन में 19 नए पॉजिटिव मरीज मिलें
उन्होंने कहा की पार्टी में तानाशाही और उपेक्षा चल रही है जिससे मै तंग हो चूका हूँ. पूर्व बीजेपी विधायक ने कहा मेरा पार्टी में घोर अपमान हो रहा जिससे मुझे सहन नहीं हो रहा अतएव मई सभी पदों से इस्तीफ़ा देता हूँ.रीवा : 1.31 लाख रूपए हजम करने वाले भ्रष्ट एई एवं लाइनमैन निलंबित किए गए, FIR दर्ज
MP: लड़कियाँ जिसे कहती थी प्यारे अब्बू वही पोर्न वीडियो दिखाकर करता था रेप, पुलिस से लेकर CM SHIVRAJ भी हुए सन्न…
मध्यप्रदेश: रक्षाबंधन के लिए यात्रियों को रेलवे देने जा रही सबसे बड़ी सौगात, तुरंत पढ़िए
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story