मध्यप्रदेश

CM SHIVRAJ का ऐलान, फीस को लेकर कोई भी स्कूल नहीं बनाएगा दबाव, चार किश्तों में दी...

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
CM SHIVRAJ का ऐलान, फीस को लेकर कोई भी स्कूल नहीं बनाएगा दबाव, चार किश्तों में दी...
x
CM SHIVRAJ का ऐलान, फीस को लेकर कोई भी स्कूल नहीं बनाएगा दबाव, चार किश्तों में दी...जबलपुर. कोई भी स्कूल फीस जमा करने को लेकर दबाव नहीं

CM SHIVRAJ का ऐलान, फीस को लेकर कोई भी स्कूल नहीं बनाएगा दबाव, चार किश्तों में दी...

जबलपुर. कोई भी स्कूल फीस जमा करने को लेकर दबाव नहीं बनाएगा। न ही फीस जमा न होने के एवज में किसी भी छात्र का नाम काटा जाएगा। यदि किसी स्कूल की शिकायत मिलती है तो सीधे उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी बोर्ड के स्कूलों को जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस जारी फीस को लेकर सख्त निर्देश जारी कर पालन करने के लिए कहा गया है। जिले के निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों को सोशल मीडिया, मैसेजेस के माध्यम से फीस जमा करने अकाउंट नंबर देने, लिंक शेयर करने तो कहीं एप डाउनलोड कराने के लिए दबाव बना रहे थे। अभिभावकों से 2 से लेकर 3 माह की फीस देने कहा जा रहा था। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए सभी बोर्ड से जुड़े स्कूलों को नोटिस जारी किए हैं।

कितनी कारगर सिद्ध होंगी कोरोना को मिटाने में ये 2 दवाएं, भारत में ट्रायल को मंजूरी

किश्तों में ले सकते हैं फीस

स्कूलो को निर्देश दिए गए हैं की फीस को चार किश्तों में जमा किया जा सकता है। 30 जून तक अभिभावक फीस जमा कर सकते हैं। वर्ष 2020-21 में कोई भी स्कूल शैक्षणिक सत्र की फीस में वृद्धि नहीं करेगा।

ऑनलाइन के नाम वसूली नहीं स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर भी किसी भी तरह की फीस नहीं ली जाएगी। यदि किसी स्कूल में ऐसी गतिविधियां चल रहीं हैं या संचालित करने जा रहे हैं तो वे इसे संचालित रख सकेंगे।

India की Weather Report में PoK शामिल, बौखलाया पाकिस्तान, भारत ने कहा- फ़ौरन PoK खाली करे पाक

जिले के स्कूलों की ओर से फीस जमा करने को लेकर अभिभावकों पर दबाव बनाए जाने की शिकायत आ रहीं थी। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसा कोई काम न करें जिससे मजबूर होकर विभाग को कार्रवाई करना पड़े। स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं। सुनील नेमा, जिला शिक्षा अधिकारी

[signoff]

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story