मध्यप्रदेश

12 को रीवा आएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य, त्रिपुरि सुंदरी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:48 AM GMT
12 को रीवा आएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य, त्रिपुरि सुंदरी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे
x
Jagadguru Shankarayacharya in Rewa / रीवा। हिंदू सनातन धर्म के सर्वोच्च पद को गौरवान्वित करने वाले जगद्गुरु शंकराचार्य जी ज्योतिषपीठाधीश्वर

Jagadguru Shankarayacharya in Rewa / रीवा। हिंदू सनातन धर्म के सर्वोच्च पद को गौरवान्वित करने वाले जगद्गुरु शंकराचार्य जी (Jagadguru Shankarayacharya) ज्योतिषपीठाधीश्वर एवं द्वारका पीठाधीश्वर पूज्यपाद स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी का 12 फरवरी शुक्रवार को रीवा नगर (Rewa Nagar) में पदार्पण होगा।

विशेष वाहन से रीवा आएँगे जगद्गुरु शंकराचार्य

जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज प्रयागराज से विशेष वाहन से रीवा आयेंगे और 13 फरवरी शनिवार को शाम पांच बजे रीवा शहर के गांधी नगर उर्रहट में ओंकारेश्वर देवालय में भगवान सदाशिव की आरती करेंगे और विंध्यवासियों के कल्याण की प्रार्थना करेंगे। इसके उपरांत जगद्गुरु शंकराचार्य जी का मणी दीप में पादुका पूजन किया जायेगा और आर्शीवचन होगा।

विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग काॅलेज के लिए भूमि दानकर विंध्य में शिक्षा के लिए अमूल्य योगदान देने वाले हुए ब्रम्हलीन

ज्ञात हो कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी रेलवे स्टेशन के पास जिपं अध्यक्ष अभय मिश्रा केसुमन वाटिका में स्फटिक निर्मित त्रिुपर सुंदरी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। 13 फरवरी को दोपहर दो बजे शोभा यात्रा निकाली जायेगी और शाम को बनारस के कलाकारों द्वारा रासलीला का आयोजन किया जायेगा। 14 फरवरी को बृंदावन के बृजवासी बंधुओं द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।

jagadguru shankarayacharya in rewa | 12 को रीवा आएंगे जगद्गुरु शंकराचार्य, त्रिपुरि सुंदरी मूर्ति की प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे

रीवा में दरिंदगी / 6 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story