भोपाल

भूरिया के बयान से तमतमाए भाजपाई, नरोत्तम ने कहा सद्कर्मो का आसुरी शक्तियों ने हमेशा विरोध किया : MP NEWS

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:46 AM GMT
भूरिया के बयान से तमतमाए भाजपाई, नरोत्तम ने कहा सद्कर्मो का आसुरी शक्तियों ने हमेशा विरोध किया : MP NEWS
x
भूरिया के बयान से तमतमाए भाजपाई, नरोत्तम ने कहा सद्कर्मो का आसुरी शक्तियों ने हमेशा विरोध किया : MP NEWS भोपाल। कांग्रेस नेता कांतिलाल

भूरिया के बयान से तमतमाए भाजपाई, नरोत्तम ने कहा सद्कर्मो का आसुरी शक्तियों ने हमेशा विरोध किया : MP NEWS

भोपाल। कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने ऐसा बयान दे दिया कि भाजपा नेता तमतमा गए हैं। भूरिया ने कहा है कि भाजपा राम मंदिर के नाम पर चंदा वसूली कर शराबखोरी कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दिन भर चंदाखोरी करते हैं और शाम को शराब पीते हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा कहती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। भाजपा ने मंदिर के नाम पर हजारों हजार करोड़ रुपये चंदा इकट्ठा किया है और उपयोग उपयोग भाजपा नेता अपने स्वार्थ के लिये कर रहे हैं। मंदिर के नाम पर लिया जा रहा चंदा मंदिर ट्रस्ट में जमा कराया जाना चाहिए।

कितना चंदा इकट्ठा हुआ उसका हिसाब देना चाहिए लेकिन भाजपाई अब तक उसका हिसाब नहीं दे पाये। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मंदिर के नाम पर सियासत कर रहे हैं। कांगे्रस नेता के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है। वहीं भाजपा नेता भी तमतमा उठे हैं और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है।

भूरिया का बयान आसुरी सोच का प्रतीक: नरोत्तम

कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया के बयान को लेकर हलचल मच गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा है कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए जनता जनार्दन से ली जा रही सहयोग राशि के बारे में कांग्रेस नेता का बयान आसुरी सोच का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जब भारत का अपमान होता है तब कांग्रेस को आनंद आता है।

संजय टाइगर रिजर्व के चौकीदार की मौत, परिजनों ने लगाया आरोप : Sidhi News

MP Transport / Driving Licence बनवाना हुआ आसान, ऐसे करें Apply…

शिवनगरी की बदहाल सड़क से बेहाल हुए रहवासी एवं श्रद्धालुजन

Anuppur News : किताब खोलकर भी अपनी दक्षता प्रदर्शित नहीं कर सके शिक्षक, कैसे होगा छात्रों का भविष्य उज्जवल

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story