मध्यप्रदेश

दो पेटी नशीली कप सिरप सहित आरोपी पकड़ाये, मोटर साइकिल भी जब्त

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:42 AM GMT
दो पेटी नशीली कप सिरप सहित आरोपी पकड़ाये, मोटर साइकिल भी जब्त
x
दो व्यक्ति जोमोटर सायकल मे सफेद बोरी मे नशीली सीरप भरकर तिघरा तरफ से लोहरौरा बाईपास रोड से पोडी तरफ जाने की आपस मे बात कर रहे हैं ।

दो पेटी नशीली कप सिरप सहित आरोपी पकड़ाये, मोटर साइकिल भी जब्त

सतना। पुलिस ने दो व्यक्ति जोमोटर सायकल मे सफेद बोरी मे नशीली सीरप भरकर तिघरा तरफ से लोहरौरा बाईपास रोड से पोडी तरफ जाने की आपस मे बात कर रहे हैं । मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक अर्चना द्विवेदी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की गई तो दो व्यक्ति एक काली रंग की मोटर सायकल से तेजी से जिगनहट तिराहा तरफ आते दिखे , जिनको घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे ।

दो पेटी नशीली कप सिरप सहित आरोपी पकड़ाये, मोटर साइकिल भी जब्त

घेराबंदी बेहतरीन होने के कारण भागने मे सफल नही हुए एवं पुलिस द्वारा पक़ड लिया गया । दोनो संदेहियों का नाम पता पूछने पर दोनो ने अपना -अपना नाम सोनू रशीद पिता मोण् रमजान उम्र 22 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सांई टोला थाना कोतवाली जिला सतना एवं मोहम्मद जमीन उर्फ छोटे पिता मोह. खलील उम्र 45 वर्ष निवासी आजाद चौक कोरियान मोहल्ला अमरपाटन थाना अमरपाटन का होना बताए ।

जिनकी तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी मे दो कार्टून में ओनरेक्स कप सीरप की 240 नग सीसीयां पाई गई। इस संबंध मे वैध दस्तावेज चाहे गए जो संदेहियों के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किए । जिससे आरोपियों के कब्जे से 240 सीसीयां कप सीरप एवं एक मोटर सायकल होण्डा साईन जप्त की जाकर एन डी पी एस एक्ट का पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गये आरोपी सोनू रसीद पिता मो. रमजान 22 वर्ष एवं मो. जमीन पिता मो. खलील शामिल हैं।

स्मार्ट सिटी का सपना कैसे होगा पूरा, अतिक्रमण व गंदगी से मुक्ति नहीं

रीवा: पूर्व मंत्री हर्ष यादव के सामने अभय मिश्र ने बेटे के लिए माँगा महापौरी का टिकट, विनोद शर्मा ने किया शक्ति प्रदर्शन, कविता और मंगू ने कहा ये…

गुस्से में दरोगा जी, वीडियों वायरल होने पर SP ने इस तरह की कारवाई

रीवा : पुराने बस स्टैण्ड में चला प्रशासन का बुल्डोजर, इस तरह की हुई कार्रवाई

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story