सतना (SATNA NEWS) । सतना जिले के रामनगर स्थित राशन की दुकान में चोरों ने धाबा बोलकर 350 बोरी चावल व गेहूं पार कर दिया है। बताया गया है कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया अनाज उठा ले गये।
चोरों ने अनाज ले जाने के लिए टाटा 407 वाहन का उपयोग किया है। कुछ लोगों द्वारा टाटा 407 को राशन की दुकान से लगभग 100 मीटर की दूर खड़ी देखा था। चोरी की जानकारी से रामनगर पुलिस अवगत कराया गया जहां पुलिस ने पहुंचकर मौका मुआयना करते हुए चोरी का मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया है।

ए सुटेबल ब्वाॅय वेब सिरीज को लेकर गृह मंत्री हुए सख्त, बुलाई बैठक, कहा मंदिर के अंदर चुम्बन सुटेबल नहीं!
इस संबंध में पुलिस राशन विक्रेता एवं समिति प्रबंधक से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है। वर्तमान में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। आये दिन चोरी घटनाएं सामने आने लगी हैं।
MP COVID-19 NEWS : 85% नए मामले शहरी इलाकों से, प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1,798 नए मरीज मिले
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like