मध्यप्रदेश

रीवा: पिता पुत्र में अनोखा हुनर, पुत्र स्कैच बनाने में दक्ष , पिता ने संजोए वर्षों पुराने सिक्के

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:32 AM GMT
रीवा: पिता पुत्र में अनोखा हुनर, पुत्र स्कैच बनाने में दक्ष , पिता ने संजोए वर्षों पुराने सिक्के
x
रीवा: पिता पुत्र में अनोखा हुनर, पुत्र स्कैच बनाने में दक्ष , पिता ने संजोए वर्षों पुराने सिक्के रीवा शहर के ठारवानी परिवार में अद्भुत

रीवा: पिता पुत्र में अनोखा हुनर, पुत्र स्कैच बनाने में दक्ष , पिता ने संजोए वर्षों पुराने सिक्के

रीवा (विपिन तिवारी ) । शहर के ठारवानी परिवार में अद्भुत प्रतिभा देखने को मिली । पिता औऱ पुत्र दोनों ही अनोखा तरीका अख्तियार किया है। 10 वर्षीय रौनक ठारवानी स्कैच बनाने में माहिर है। रौनक घंटे भर में स्कैच तैयार करता है।अब तक देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मदर टेरेसा , रणवीर सिंह, जैसे कई लोगों की स्कैच बना चुका है।

मध्यप्रदेश: 14 सितंबर से हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा होंगें

रौनक ने बताया कि स्कैच बनाने की शुरुआत यूट्यूब के ज़रिए की थी। यूट्यूब में चल रहे चलचित्र में आँख का चित्र देख कर प्रेरित हुआ।उन्हें लगा देख रहे चलचित्र को मैं भी बना सकता हूं। तभी से घर पर स्कैच बनाना घर पर शुरू किया है।अब रौनक को स्कैच बनाते2 साल हो गए हैं। स्कैच फ़ील्ड में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं।कम समय मे अच्छी स्कैच बना कर स्कूल में कई अवॉर्ड प्राप्त कर चुके हैं।

इंदौर: महू में PDS में 50 करोड़ का घोटाला, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वहीं पिता रवि ठारवानी भी अनोखा तरीका अपनाया है। रवि ठारवानी रीवा ज़िले में गोपी स्वीट्स दुकान के मालिक हैं।ठारवानी 30 सालों से पुराने सिक्के जमा कर रखा है। जमा किये गए सिक्के में 15 सौ ईसवी के पीतल, कांसा,ताबां के सिक्के हैं। साथ ही 20 देशों की विदेशी मुद्रा भी साजो कर रखे हुए हैं। भारतीय मुद्रा में 1 पैसे के सिक्के से लेकर 1000 तक के सिक्के संजोए हुए हैं।
रवि ठारवानी कहते हैं कि कलेक्शन का शौक दस साल की उम्र से था।पांचवी क्लास सन 1993 से कलेक्शन करने की शुरुआत कर दी थी,जो आज भी जारी है। रवि ठारवानी कहते हैं पुराने सिक्के जमा करने का शौक बचपन से था आज जब पुराने जमा किये सिक्के देखता हूं तो खुशी मिलती है।

सतना: दैहिक शोषण, ब्लैकमेलिंग के मास्टर मांइड के थे कई महिलाओं से संबंध, पुलिस कर रही कार्रवाई

रीवा में अंधी हत्या का खुलासा, मामा ने चरित्र शंका के चलते भांजी को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी…

[signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story