मध्यप्रदेश

लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं तो सिर्फ रह जायेगा पछतावा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:24 AM GMT
लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं तो सिर्फ रह जायेगा पछतावा
x
लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं तो सिर्फ रह जायेगा पछतावा जबलपुर, हाल ही में वाहन चलाना सीखे युवक
लर्निंग लाइसेंस बनवाने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, नहीं तो सिर्फ रह जायेगा पछतावा जबलपुर, हाल ही में वाहन चलाना सीखे युवक-युवतियों के लिए अच्छी खबर है। वाहन चलाने के लिए सबसे अनिवार्य लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बंद कर दी गई थी, लेकिन इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। गुरुवार से लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम आरटीओ कार्यालय में शुरू कर दिया जाएगा। इसके आदेश परिवहन विभाग ने हाल ही में जारी किए। जिसके बाद आरटीओ में नए सिरे से इस काम को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

लखनऊ से रीवा आए कोरोना पॉजिटिव युवक ने यात्री बस और ऑटो में की यात्रा, कई लोगों के संपर्क में आया, कांटेक्ट हिस्ट्री खोजने में जुटा प्रशासन

सामान्य दिनों में लर्निंग लाइसेंस:- 200 से 250 मई से जुलाई तक लर्निंग लाइसेंस- 300 से 400
अब प्रतिदिन जारी किए जाएंगें:- 150 पहले 300 अब 150 अप्वाइंटमेंट आरटीओ कार्यालय द्वारा लर्निंग लाइसेंस के लिए सामान्य दिनों में 300 अप्वाइंटमेंट जारी किए जा रहे थे, लेकिन गुरुवार से इनकी संख्या घटाकर 150 कर दी जाएगी। इसमें भी पहले उन आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनके आवेदन 22 मार्च से 31 मई के बीच जारी किए गए थे। उन्हें रिन्यु कर उनके लर्निंग लाइसेंस पहले बनाए जाएंगें।

पदभार लेते ही एक्शन में रीवा कमिश्नर, लापरवाह अधिकारी को दिया दो वेतन वृद्धियां रोकने का नोटिस, विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

इसलिए बढ़ती है संख्या गर्मी के दिनों में अधिकतर युवक युवतियां लर्निंग लाइसेंस बनवाते हैं। कारण है उनका स्कूलों के बाद कॉलेजों में दाखिला होना। इस दौरान वाहनों की बिक्री भी बढ़ती। सामान्य दिनों में जहां डेढ़ से दौ सौ अप्वाइंटमेंट लर्निंग लाइसेंस के लिए जारी किए जाते हैं, लेकिन इस समय इनकी संख्या दो से ढ़ाई गुना तक हो जाती है।
70 प्रतिशत मिलेगा स्लॉट वाहनों के फिटनेस के लिए जारी होने वाले अप्वाइंटमेंट को भी घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले जहां 100 वाहनों का फिटनेस प्रतिदिन किया जाता था, अब केवल 70 वाहनों का ही फिटनेस किया जाएगा। इसके अलावा सभी प्रकार के कार्यों के लिये ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगें। केवल डिजिटल माध्यम से टैक्स एवं फीस जमा करना अनिवार्य है। इसके अलावा नए वाहनों के पंजीयन आवेदन केवल वीआईडी के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

मध्यप्रदेश : 1.20 लाख की रिश्वत लेते जनपद पंचायत CEO नपे, लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

वर्जन कोरोना संक्रमण के चलते लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया रोक दी गई थी। परिवहन विभाग के आदेश के बाद गुरुवार से फिर से यह प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी। संतोष पॉल, आरटीओ [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story