मध्यप्रदेश

BIG NEWS: MP HIGH COURT ने 51 जमातियों को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
BIG NEWS: MP HIGH COURT ने 51 जमातियों को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर
x
BIG NEWS: MP HIGH COURT ने 51 जमातियों को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबरMP: भोपाल: जहा चारो तरफ कोरोना का कहर है वही जमाती बात मानने  को तैयार नहीं

BIG NEWS: MP HIGH COURT ने 51 जमातियों को भेजा जेल, पढ़िए पूरी खबर

MP: भोपाल: जहा चारो तरफ कोरोना का कहर है वही जमाती बात मानने को तैयार नहीं होते है वही ताज़ा मामला भोपाल का है जहा पुलिस ने लॉकडाउन व कोविड-19 के निर्देशों का उल्लंघन करने के मामले में लबलीगी जमात से जुड़े 51 लोगों को अदालत में पेश किया. इनमें जमात से जुड़े विदेशी और भारतीय दोनों नागरिक शामिल हैं. अदालत में पेश करने के बाद इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है की जमातियों ने अपनी जानकारी छुपाई और लॉकडाउन का उलंघन भी किया है

रीवा में खाना मांग रहें थें भूखे-प्यासे श्रमिक, मध्यप्रदेश पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि जब इन लोगों के मेडिकल टेस्ट कराए गए तो इसमें से कुछ कोरोना पॉजिटिव मिले थे. जो लोग पॉजिटिव मिले थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाकी लोगों को क्वॉरंटीन सेंटर्स में रखा गया था. क्वॉरंटीन पीरियड पूरा करने के बाद इन लोगों को अदालत में पेश किया गया.

MP में 12वीं की परीक्षा 8 जून से और 10वीं के बचे हुए पेपर के लिए ये आई खबर, पढ़िए

कोर्ट ने इन जमातियों की जमानत नामंजूर करते हुए सभी को जेल भेज दिया. कोर्ट ने विदेशी आरोपियों के पासपोर्ट भी जब्त कर लिए हैं. जेल भेजे गए आरोपियों में भारत के अलावा इंडोनेशिया, म्यांमार, किर्गिस्तान, कनाडा, लंदन और इंग्लैंड के जमाती शामिल हैं. [signoff]
Next Story