मध्यप्रदेश

MP: संबल योजना के रद्द कार्ड को CM SHIVRAJ ने फिर कराया एक्टिव, पढ़िए

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:21 AM GMT
MP: संबल योजना के रद्द कार्ड को CM SHIVRAJ ने फिर कराया एक्टिव, पढ़िए
x
MP: संबल योजना के रद्द कार्ड को CM SHIVRAJ ने फिर कराया एक्टिव, पढ़िएMP. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में उपेक्षित हुई संबल योजना को CM SHIVRAJ 
MP: संबल योजना के रद्द कार्ड को CM SHIVRAJ ने फिर कराया एक्टिव, पढ़िए MP. कांग्रेस की कमलनाथ सरकार में उपेक्षित हुई संबल योजना को CM SHIVRAJ ने दोबारा प्रारंभ कर दिया है। साथ ही इस योजना के रद्द कार्ड को भी एक्टिव कर दिया। मंगलवार को संबल योजना से जुड़े असंगठित मजदूरों के खाते में 41 करोड़ 33 लाख रुपए एक क्लिक में डाले गए।
केंद्र सरकार ने Petrol-Diesel पर Excise Duty 13 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाई, नई दरें लागू इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सिर्फ योजना नहीं, गरीबों का सहारा है। उन्हाेंने बताया कि योजना से जुड़े बच्चे 12वीं में सर्वाधिक अंक लाएंगे, उन्हें 30-30 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कक्षा 12वीं के बाद उच्च संस्थानों आईआईटी, आईआईएम, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर उनकी फीस की व्यवस्था भी सरकार करेगी।
देश में यहाँ पेट्रोल-डीजल पर लगा COVID TAX, बाकी राज्यों में भी लगाने की तैयारी विश्वविद्यालयीन राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी 50 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसके बाद हितग्राहियों से बात की। इनके खाताें में दाे-दाे लाख रु. दिए गए। [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story