लखनऊ

सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को भरने सीएम योगी ने जारी किए आदेश, कहा 6 माह के अंदर मिले नियुक्ति पत्र

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:34 AM GMT
सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को भरने सीएम योगी ने जारी किए आदेश, कहा 6 माह के अंदर मिले नियुक्ति पत्र
x
सीएम योगी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। यह जानकारी उन्होंने मुरादाबाद स्थित पुलिस के एक दीक्षांत समारोह

सरकारी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को भरने सीएम योगी ने जारी किए आदेश, कहा 6 माह के अंदर मिले नियुक्ति पत्र

लखनऊ। सीएम योगी ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी हैं। यह जानकारी उन्होंने मुरादाबाद स्थित पुलिस के एक दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान दी।

सीएम योगी ने कहा कि पिछले तीन सालों में हमने लगभग साढ़े 3 लाख बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया हैं।

हाथरस केस: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, SP-CO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए, नार्को टेस्ट भी होगा

अब इस दिशा में एक बार फिर से प्रक्रिया शुरू की जा चुकी हैं। हमने इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों की बैठक ली है। बैठक में उन्हें दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। जल्द से जल्द सभी विभाग भर्ती प्रक्रिया आयोजित कर रिक्त पड़े खाली पदों भर्ती प्रक्रिया आरंभ करेंगे।

सीएम ने साफ किया कि 6 माह के अंदर चयनित युवाओं को नियुक्तियां पत्र देकर उन्हें ज्वाइन कराने के भी आदेश दिए गए हैं।

इनकी ली बैठक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने लोकसेवा आयोग, अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सहित अन्य विभागों की बैठक ली। बैठक में स्पष्ट किया कि रिक्त पड़े पदों पर पारदर्शी तरीके से भर्ती प्रक्रिया की जाए।

माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है, ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा : सीएम योगी

जिससे प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके। बता दें कि राज्य सरकार द्वारा साल 2017 से अब तक 1 लाख 37 हजार 253 भर्ती की जा चुकी हैं। जो कि साल 2007 से 2017 के बीच में की गई भर्ती प्रक्रिया से कई गुना अधिक है।

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story