Jobs

बेरोजगारोें के लिए सुनहरा अवसर, Indian Railway 2535 पदों पर करने जा रही है भर्ती, जानिए अंतिम तिथि... : JOB ALERT NEWS

Aaryan Dwivedi
19 Feb 2021 3:31 PM GMT
बेरोजगारोें के लिए सुनहरा अवसर, Indian Railway 2535 पदों पर करने जा रही है भर्ती, जानिए अंतिम तिथि... : JOB ALERT NEWS
x
JOB ALERT NEWS: इंडियन रेलवे  (Indian Railway) में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे एक सुनहरा अवसर देने जा रही है। रेलवे ने 12वीं पास तथा आईटीआई (ITI)  पास युवाओ के लिए में आप्रेंटिस के 2535 पदो पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने के साथ ही अंतिम तिथि घोषित कर चुकी हैं। बेरोजगारों के लिए इससे सुनहरा अवसर नही मिलने वाला है।

बेरोजगारोें के लिए सुनहरा अवसर, Indian Railway 2535 पदों पर करने जा रही है भर्ती अंतिम तिथि....: JOB ALERT NEWS

JOB ALERT NEWS: इंडियन रेलवे (Indian Railway) में काम करने के इच्छुक उम्मीदवारों को रेलवे एक सुनहरा अवसर देने जा रही है। रेलवे ने 12वीं पास तथा आईटीआई (ITI) पास युवाओ के लिए में आप्रेंटिस के 2535 पदो पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए आवेदन जमा करने के साथ ही अंतिम तिथि घोषित कर चुकी हैं। बेरोजगारों के लिए इससे सुनहरा अवसर नही मिलने वाला है।

जानकारी के अनुसार यह चयन मैरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। वहीं चयन रेलवे में कार्य करने का अवसर मिलेगा। सबसे बडी बात यह है कि इसके लिए अभ्यर्थियों को बिना परीक्षा के लिए ही रेलवे में काम करने का मौका मिलेगा। इसके लिए जरूरी है कि देश के जो भी युवा बेरोजगार है लेकिन 12वीं तथा आईटीआई की परीक्षा पास कर चुके हैं वह इन 2535 पदों पर हो रही भर्ती का लाभ लें सकते हैं।

LIVE: अब आप भी ले सकेंगे ट्रेनिंग, मिलेगा 100 प्रतिशत रोजगार....: JOB ALERT NEWS

कोरोना काल (Coronavirus) में हुए लॉकडाउन (Lockdown) में वैसे ही भर्ती प्रक्रिया पहले से बंद है। अब धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार होने लगा हैं। ऐसे में रेलवे विभाग ने अप्रेंटाइस के 2535 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। रेलवे ने नोटिफिकेशन(Notification) जारी करते हुए आवेेदन की पत्र जमा करने की तारीख 6 फारवरी तथा आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च साम 5 बजे तक निर्धारित की है। इस दौरान आवेदक अपने दस्तावेजो के साथ सही आवेदन कर सकते है।
बताया गया है कि 2535 पदों में होने वाली भर्ती के लिए रेलवे ने जानकारी दी है कि यह भर्ती देश के कई प्रांतो के लिए है। यह भर्ती मुबंई, पुणे, भुसावल, नागपुर तथा सोलापुर (Mumbai, Pune, Bhusawal, Nagpur and Solapur) में विभिन्न इकाइयों में भर्ती की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे के आरआरसी (RRC) आधिकारिक वेबसाइड पर विजिट करें।

IPL Auction : Arjun Tendulkar की खरीदी ट्वीटर पर ट्रेंड हुआ Nepotism, यूजरों ने ऐसे दिए रिएक्शन
कर्ज नहीं चुकाया तो आपके Underwear तक की होगी नीलामी, पढ़िए पूरी खबर : Strict Laws
कोरोना के खिलाफ फिर 'रामदेव बाण', रिसर्च पेपर के साथ फिर लांच हुई पतंजलि की करोनिल
LIVE Updates
Next Story