Health

Sex Hormones का Corona से है सीधा Connection, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:22 AM GMT
Sex Hormones का Corona से है सीधा Connection, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
x
Sex Hormones-Corona Connection: कई स्टडीज में इस बात का दावा किया जा चुका है कि महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना वायरस फैलने की ज्यादा स

Sex Hormones का Corona से है सीधा Connection, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Sex Hormones-Corona Connection: कई स्टडीज में इस बात का दावा किया जा चुका है कि महिलाओं के मुकाबले पुरूषों में कोरोना वायरस फैलने की ज्यादा संभावना होती है. अब एक नई स्टडी की मानें तो जिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन स्तर कम होता है, उनमें कोरोना वायरस से मरने का खतरा अधिक होता है. ये स्टडी जर्मनी के University Medical Center Hamburg-Eppendorf के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है.

Science Times की रिपोर्ट के मुताबिक, ये स्टडी कोरोना वायरस के 45 मरीजों पर की गई जिनमें 35 पुरुष और 10 महिलाएं शामिल थीं. ये सभी मरीज आईसीयू में भर्ती थे. इनमें से नौ पुरुषों और तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि सात मरीजों को ऑक्सीजन और 33 मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत महसूस हुई.

शीशे की तरह चमकता है भारत की इस नदी का पानी, पारदर्शिता ऐसा कि तल भी दिखता है साफ़

35 पुरुषों में से, दो तिहाई से अधिक लगभग 69 फीसदी पुरुषों में सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम था. ये सेक्स हार्मोन शरीर की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया (Immune Response) को नियंत्रित करने में मदद करता है. वहीं स्टडी में शामिल 60 फीसदी महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन का स्तर ज्यादा पाया गया.

पर्याप्त हार्मोन के बिना शरीर का इम्यून सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर पाता है, जिससे जानलेवा साइटोकिन स्टॉर्म ( Cytokine Storm) का खतरा बढ़ जाता है. इम्यून सिस्टम जब किसी रोगाणु को मारने की कोशिश करता है तो टेस्टोस्टेरोन की कमी से इस प्रक्रिया में बाधा आ जाती है, जिसकी वजह से साइटोकिन स्टॉर्म हो जाता है.

हार्मोन का निम्न स्तर पुरुषों में इम्यून रिस्पॉन्स को नियंत्रित नहीं कर पाता है, वहीं स्टडी के अनुसार महिला मरीजों में इसकी उच्च मात्रा की वजह से बढ़ा हुआ इंफ्लेमेशन (जलन) देखा गया.

ये हैं दुनिया की 5 सबसे खतरनाक नदियाँ, ले चुकी हैं कई लोगों की जान, पढ़िए

हैम्बर्ग के Leibniz Institute for Experimental Virology के प्रोफेसर गुल्साह गेब्रियल ने डेली मेल को बताया, 'जिन पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर सामान्य होता है उनमें साइटोकिन स्टॉर्म नहीं होता है और उनके जिंदा रहने की संभावना अधिक होती है. '

प्रोफेसर गेब्रियल ने कहा, 'पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होने की वजह से कोरोना वायरस का खतरा गंभीर रूप से हो सकता है और साइटोकिन स्टॉर्म की वजह से यह कभी-कभी जानलेवा भी हो सकता है.

Northwestern University के शोधकर्ता अली दानेशखाह ने कहा, 'कोरोना वायरस के ज्यादातर मरीज सिर्फ फेफड़े खराब होने की वजह से ही नहीं बल्कि इम्यून सिस्टम में आई गड़बड़ी की वजह से भी मर रहे हैं.'

Royal Enfield के फैंस के लिए ये अच्छी खबर नहीं… पढ़िए

साइंस टाइम्स के अनुसार, कुछ पुरुष पैदाइशी हाइपोगोनाडिज्म के शिकार होते हैं, इस स्थिति में शरीर में पर्याप्त मात्रा में टेस्टोस्टेरोन नहीं बन पाता है, जबकि कुछ पुरुषों में यह काफी बाद में विकसित होना शुरू होता है. आमतौर पर किसी संक्रमण या चोट का शिकार हुए पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन देर से बनना शुरू होता है. कुछ मामलों में इसका इलाज टेस्टोस्टेरोन रिप्लेसमेंट थेरेपी से किया जा सकता है.

रिसर्च करने वाले एक वैज्ञानिक के अनुसार, 'SARS-CoV-2 दुनिया भर के लोगों को संक्रमित कर रहा है हालांकि बार-बार यह बताया गया है कि COVID-19 वाले पुरुषों को महिलाओं की तुलना में गंभीर और जानलेवा खतरा है. इस बात को समझना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है कि आखिर महिलाओं की तुलना में कोरोना वायरस से पुरुष मरीजों की मौत ज्यादा क्यों होती है.'

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें: Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story