ग्वालियर

अजब बिजली विभाग के गजब किस्से : एक बल्ब का बिल आया 14 हजार, मंत्री ने फटकारा तो हो गये 2 सौ रूपये

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 12:12 PM IST
अजब बिजली विभाग के गजब किस्से : एक बल्ब का बिल आया 14 हजार, मंत्री ने फटकारा तो हो गये 2 सौ रूपये
x
ग्वालियर। बिजली विभाग में मनमानी का खेल सदैव चलता रहता है। विभाग के इस खेल में फंसता है आम उपभोक्ता जो लाइनमैनों के फंडे को नही समझता

अजब बिजली विभाग के गजब किस्से : एक बल्ब का बिल आया 14 हजार, मंत्री ने फटकारा तो हो गये 2 सौ रूपये

ग्वालियर। बिजली विभाग में मनमानी का खेल सदैव चलता रहता है। विभाग के इस खेल में फंसता है आम उपभोक्ता जो लाइनमैनों के फंडे को नही समझता। वह फंडा है जेब गर्म करने का। हाल के दिनों में ग्वालियर की एक गरीब महिला को 13731 रूपये का बिल थामा दिया। यह बिल मा़त्र एक बल्ब उपयोग करने में खर्च हुई बिजली का है। लेकिन उर्जा मंत्री की फटकार के बाद यही बिल 212 रूपया हो गया। और महिला ने रहात की सांस ली।

महिला कात्तीरहि बिजली विभाग के चक्कर

जनकारी के अनुसार गरीब महिला पहले तो विभाग के चक्कर काटती रही। अधिकारियों से लेकर लाइनमैन के हांथ पैर जोडें। कार्यालय में जो मिला उससे बिल सुधार करवाने का तरीका पूछा लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। वही किसी की सलाह पर उक्त महिला उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर के यहां पहुंच गई। अपनी शिकायात बताते हुए वह रोने लगी। मंत्री जी ने इसकी यह हालत देख हर हाल में निराकरण का भरोषा जताया। तब जाकर महिला शांत हुई। ममले की गंभीरता से लेते हुए उर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर ने मौके पर जाना उचित समझा और बिजली विभाग के आला अधिकारियो को भी पहुंचने की जानकारी दी।

AMAZON DEALS – UPTO 80% OFF

यह भी पढ़े : MP: ज्यादा बिल की शिकायत पर बिजली विभाग का चौका देने वाला जवाब, हड़कंप मचा

अजब बिजली विभाग के गजब किस्से : एक बल्ब का बिल आया 14 हजार, मंत्री ने फटकारा तो हो गये 2 सौ रूपये

यह भी पढ़े : बिजली विभाग के इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जाता है कि मंत्री जी ने उस महिला का घर देखते ही मौके पर मौजूद अधिकारियों से पूछ दिया कि यह घर एक बल्ब के उपयोग करने लायक है फिर इस महिला का इस तरह से बिल कैसे जारी हुआ। मंत्री जी ने कहा यह आपके विभाग गई लेकिन वहां निराकरण नहीं हुआ और मजबूरन इसे हमारे पास आना पडा। बिल के माध्यम में लोगांे में विभाग और सरकार के प्रति विश्वास कायम रहे। लेकिन आप लोग ध्यान नही देते हैं। मंत्री जी के बार-बार पूछने के बाद भी अधिकारी कुछ जवाब नही दे सके। बाद में सुधार कर बिल को 212 रूपया कर दिया गया।

अन्य मध्य प्रदेश की खबरे :

अधेड़ महिला से सामूहिक बलात्कार, थाने पहुंचा मामला

कोरोना और ठंडी ने रुलाया अब एक्सीडेंट से कांप उठा रीवा…

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook | WhatsApp | Instagram | Twitter | Telegram | Google News

Next Story