एंटरटेनमेंट

जब Ranveer Kapoor के साथ Katrina Kaif की वायरल हुई बिकनी तस्वीर, गुस्से से लाल Salman Khan ने कह दी थी यह बात

Manoj Shukla
14 April 2021 3:07 PM IST
जब Ranveer Kapoor के साथ Katrina Kaif की वायरल हुई बिकनी तस्वीर, गुस्से से लाल Salman Khan ने कह दी थी यह बात
x
रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) आज भले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हो। लेकिन एक समय वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे थे। दोनों की लव स्टोरी के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। एक लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहे रणवीर एवं कैटरीना का बाद में ब्रेकअप हो गया।

रणवीर कपूर (Ranveer Kapoor) आज भले ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को डेट कर रहे हो। लेकिन एक समय वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को लेकर जमकर सुर्खियों में रहे थे। दोनों की लव स्टोरी के किस्से किसी से छिपे नहीं हैं। एक लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहे रणवीर एवं कैटरीना का बाद में ब्रेकअप हो गया।

डेटिंग के दौरान दोनों सितारे एक प्राईवेट वेकेशन में विदेश गए हुए थे। जहां से कैटरीना (Katrina Kaif) की एक बिकनी तस्वीर वायरल हुई थी। जब कैटरीना की इन तस्वीरों को लेकर सलमान से रिएक्शन जानने का प्रयास किया गया तो सलमान खान बेहद गुस्सा हुए। उस दौरान सलमान ने कहा कि कैटरीना की यह तस्वीरें माॅफ्र्ड हैं।

आगे सलमान (Salman Khan) कहते है कि कोई छुट्टियों पर गया है और उसकी इस टाइप की तस्वीरें वायरल करना गलत बात है। यह आपकी मां एवं बहन के साथ भी हो सकता है। गुस्से से आग बबूला सलमान ने यहां तक मीडिया कर्मियों के सामने कह दिया था कि अगर कोई आपके परिवार की इस तरह की तस्वीर वायरल कर देता तो आपको कैसा लगता।

बताते चले कि रणवीर (Ranveer Kapoor) एवं कैटरीना (Katrina Kaif) वेकेशन इंज्वाॅय करने इबिजा स्पेन गए हुए थे। इस दौरान किसी फोटोग्राफर ने एक्ट्रेस की तस्वीर खींच ली और वायरल कर दी। इस तस्वीर को लेकर कैटरीना एवं रणवीर दोनों लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई थी। बाॅलीवुड सितारों का कहना था कि उनकी प्राइवेसी पर दखल दिया गया है। जो ठीक नहीं है।

जब Ranveer Kapoor के साथ Katrina Kaif की वायरल हुई बिकनी तस्वीर, गुस्से से लाल Salman Khan ने कह दी थी यह बातमीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रणवीर एवं कैटरीना ने लगभग 6 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद वर्तमान में रणवीर कपूर जहां आलिया को डेट कर रहे हैं तो वहीं कैटरीना का नाम बीते दिनों विक्की कौशल के साथ जुड़ा था।

Nora Fatehi के साथ माधुरी दीक्षित ने दिलबर गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने की मां जगदम्बा की आराधना, वीडियो वायरल

Next Story