
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- जब फैंस की हरकतों से...
जब फैंस की हरकतों से तंग गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा को आया गुस्सा, गुस्से में आकर जड़ दिया जोरदार थप्पड़

Bollywood News In Hindi : फिल्मी सितारे जब कहीं जाते हैं तो फैंस से घिर जाते हैं। अपने चहेते स्टार को देखकर फैंस एक सेल्फी लेने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ते हैं। लेकिन कई मौकों पर फैंस की दीवानगी उन पर भारी पड़ी हैं। फैंस की इन्हीं हरकतों से तंग बाॅलीवुड स्टार अपना आपा खो बैठे हैं और एक जोरदार थप्पड़ रसीद कर चुके हैं। इस लिस्ट में गोविंदा एवं प्रियंका चोपड़ा ही नहीं बल्कि कई स्टारों के नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं जब गोविंदा एवं प्रियंका ने फैंस की हरकतों से तंग होकर उन्हें एक थप्पड़ जड़ दिया।
गोविंदा
वैसे तो गोविंदा (Govinda) एक हंसमुख स्टार हैं। वह अपनी बेहतरीन काॅमेडी के लिए जाने जाते हैं। गोविंदा (Govinda) के बेहतरीन अभिनय एवं डांस के दीवाने दुनियाभर में लोग हैं। वह जब भी किसी ईवेंट एवं फंक्शन में पहुंचते हैं वह अपनी मजेदार बातों से लोगों को गुदगुदाते रहते हैं। लेकिन साल 2008 में फिल्म हनी है तो मनी है कि शूटिंग के दौरान गोविंदा (Govinda) एक फैंस की हरकत से जमकर गुस्सा हुए थे। दरअसल हुआ यूं कि फिल्म की शूटिंग को देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान एक फैंस गोविंदा (Govinda) पर जब हावी होने लगा तो वह अपना आपा खो बैठे। लिहाजा एक जोरदार थप्पड़ उस फैंस को जड़ दिया। जिस पर एक्टर ने अपने चहेते स्टार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। खबरों की माने तो बाद में गोविंदा को 5 लाख रूपए उक्त युवक को देने पड़े थे।
प्रियंका चोपड़ा
बाॅलीवुड की देसी गर्ल (Priyanka chopra) की फैंस फालोइंग दुनियाभर में हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से न सिर्फ बाॅलीवुड में बल्कि हाॅलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका (Priyanka chopra ने खुलासा किया था कि एक ईवेंट के दौरान उनके एक फैंस ने उनसे बद्तमीजी कर दी थी। जिससे उन्हें गुस्सा आ गया। लिहाजा उन्होंने गुस्से में उस एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था। जिससे पूरे ईवेंट के दौरान सनाका खिंच गया। सभी हतप्रभ रह गए कि प्रियंका (Priyanka chopra को क्या हो गया। बाद में पूरा मामला शांत हो गया।
बता दें कि गोविंदा एवं प्रियंका चोपड़ा के अलावा अक्षय कुमार, जाॅन अब्राहम, जेनेलिया डिसूजा जैसे स्टार भी फैंस की हरकतों से तंग आकर इस तरह की हरकतें कर चुके हैं।
Kareena Kapoor के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, नन्हीं परी के साथ वायरल हुई तस्वीर, जानिए पूरा माजरा!