
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- कोरोना के बीच मालदीव...
कोरोना के बीच मालदीव वेकेशन पर निकले Tiger Shroff व Disha Patani, तो भड़के फैंस, किए यह कमेंट

मुम्बई। देशभर में कोरोना कहर जारी हैं। कोरोना के चलते कई राज्यों में लाॅकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित हैं। कोरोना संक्रमण के बीच टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) एवं दिशा पटानी (Disha Patani) वेकेशन इंज्वाॅय करने मालदीव के लिए निकले हैं। जिसकी जानकारी वीरल भैय्यानी ने एक पोस्ट शेयर करके दी हैं। दोनों सितारों के मालदीव वेकेशन की खबर सुनकर फैंस जमकर भड़के हुए नजर आए। दोनों सितारों को फैंस ने अपने कमेंट के माध्यम से जमकर ट्रोल किया।
चेहरे पर मास्क लगाए दिखे टाइगर व दिशा
टाइगर श्राफ (Tiger Shroff) एवं दिशा पटानी (Disha Patani) की एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर मुम्बई एयरपोर्ट की हैं। जहां दोनों सितारे स्पाॅट किए गए हैं। तस्वीर में टाइगर ब्लू टी शर्ट व ब्लू जींस में नजर आए तो वहीं दिशा पटानी पिंक टाॅप, ब्लू जींस एवं ब्लू जैकेट में नजर आई। इस दौरान दोनों सितारे चेहरे पर मास्क एवं आंखों में चश्मा लगाए हुए दिखे। बताते चले कि बीते दिनों दिशा पटानी ने एक तस्वीर समंदर के किनारे की पोस्ट की थी। इस तस्वीर को शेयर करके दिशा पूर्व के अपने वेकेशन को मिस करती हुई नजर आई थी।
भड़के फैंस
वीरल द्वारा दोनों सितारों की शेयर की गई तस्वीर में फैंस जमकर भड़के हुए नजर आए। कुछ यूजर ने लिखा कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। तो वहीं इन्हें वेकेशन की पड़ी हैं।
यह कोरोना फैलाने में लगे हैं। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जितना ये वेकेशन में खर्चा करते हैं उतने में किसी गरीब की मदद कर देते। कुछ इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि ये लोग बेहद स्वार्थी है। पूरा देश कोरोना से जूझ रहा हैं। इन्हें वेकेशन की पड़ी हैं। तो वहीं कुछ यूजर इनका समर्थन करते हुए भी दिखे। कईयों ने लिखा कि वेकेशन के दौरान एहतियात बरतना बेहद जरूरी है। जो दोनों सितारों में साफ दिख रहा है। यह चेहरे में मास्क आदि लगाए हुए हैं।
कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक्टर नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार, दो साल की बच्ची नूर्वी भी पाॅजिटिव
शिल्पा ने पहली बार 22 साल की उम्र में खो दी थी वर्जिनिटी, इस स्टार के प्यार में बुरी तरह थी पागल