एंटरटेनमेंट

कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक्टर नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार, दो साल की बच्ची नूर्वी भी पाॅजिटिव

Manoj Shukla
18 April 2021 3:43 PM IST
कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक्टर नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार, दो साल की बच्ची नूर्वी भी पाॅजिटिव
x
Neil Nitin Mukesh With family corona Positive : बाॅलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया हैं। जिसकी जानकारी आज सुबह एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करके दी हैं। इस समय कोरोना का जमकर बरपा रहा है।

Neil Nitin Mukesh With family corona Positive : बाॅलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश का पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया हैं। जिसकी जानकारी आज सुबह एक्टर ने एक पोस्ट शेयर करके दी हैं। इस समय कोरोना का जमकर बरपा रहा है। आए दिन बाॅलीवुड सितारे इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। बीते दिनों अर्जुन रामपाल व सोनू सूद इस वायरस से संक्रमित हुए थे तो वहीं अब बाॅलीवुड एक्टर नील नितिन मुकेश सहित उनके पूरे घर के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद एक्टर का पूरा परिवार होम क्वांटाइन पर है।

दो साल बच्ची भी पाॅजिटिव

नील नितिन मुकेश ने स्पाॅटबाॅय से बातचीत में कहा कि आप अंदाजा लगा सकते है कि यह कितना मुश्किल समय हैं। मेरी 2 साल बच्ची नूर्वी भी वायरस से पीड़ित हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि वह ठीक हैं। किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हैं। उसे दो दिन पहले फीवर आया था। इस दौरान हमने टेस्ट कराया तो मां को छोड़कर घर के सभी सदस्यों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है।

कोरोना वायरस से संक्रमित हुआ एक्टर नीत नितिन मुकेश का पूरा परिवार, दो साल की बच्ची नूर्वी भी पाॅजिटिव70 साल के पिता

नील नितिन मुकेश का कहना है कि मेरी पापा की उम्र 70 वर्ष है। अभी तक सभी में माइल्ड लक्षण है। मेरे पिता की उम्र 70 साल हैं। फिलहाल सभी ठीक हैं। और कोरोना इलाज ले रहे हैं। आगे एक्टर कहते है कि यह वायरस काफी खतरनाक है। इसे जल्द खत्म किया जाना चाहिए। कृपया सभी लोग गाइड लाइन का पालन करें और घर पर रहे। सभी मेरे परिवार के जल्द स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि जैसे ही एक्टर के परिवार सहित कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने की खबर सामने आई उनके ढेर सारे फैंस जल्द स्वस्थ्य होने की दुआएं कर रहे हैं।

जब Katrina Kaif के हॉट ड्रेस को देख भड़क गए Salman Khan कहा-अपनी ड्रेस ठीक करो नहीं तो...

एक्टर सोनू सूद, सुमित व्यास एवं डिजाइन मनीष मलहोत्रा कोरोना पाॅजिटिव

Next Story