एंटरटेनमेंट

The Delhi Files Release: The Kashmir Files के बाद इसी साल रिलीज होगी दिल्ली फाइल्स- विवेक अग्निहोत्री

The Delhi Files Release: The Kashmir Files के बाद इसी साल रिलीज होगी दिल्ली फाइल्स- विवेक अग्निहोत्री
x
The Delhi Files Release: द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स और डायरेक्टर ने एलान किया है कि अब इसी साल The Delhi Files फिल्म रिलीज करेंगे

The Delhi Files Release: साल 1990 में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार पर सच्चाई बयां करने वाली विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अपार सफलता मिलने के बाद विवेक अग्निहोत्री अब अपनी नई फिल्म The Delhi Files की घोषणा कर चुके हैं. अपनी फाइल्स सीरीज में उन्होंने अबतक 2 फ़िल्में रिलीज की हैं और इसी कड़ी में दिल्ली दंगों की सच्चाई बताने वाली फिल्म द दिल्ली फाइल्स इसी साल के अंत में रिलीज हो सकती है।

विवेक अग्निहोत्री का कहना है कि उनकी फिल्म कश्मीर फाइल्स न्याय के अधिकार पर आधारित थी और अब इसी कड़ी में बन रही द दिल्ली फाइल्स जीवन के अधिकार पर बेस्ड होगी

Vivek Agnihotri's all Films Name (विवेक अग्निहोत्री की फ़िल्में)

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने देश की जनता के सामने एक से बढ़कर एक फ़िल्में पेश की हैं. जिसमे से कश्मीर फाइल्स सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इससे पहले साल 2019 में उन्होंने नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म द ताशकेंट (The Tashkent Files) फाइल्स रिलीज की थी

निर्देशक का कहना है कि उनका इरादा हमेशा स्वतंत्र भारत के इतिहास में निहित एक ट्राइलॉजी बनाने का था। "मेरे पास हमेशा द ताशकंद फाइल्स, द कश्मीर फाइल्स और द दिल्ली फाइल्स बनाने की योजना थी। हमारे लोकतंत्र का प्रतीक तीन शेर हैं और वे किसका प्रतिनिधित्व करते हैं? सत्य, जीवन और न्याय। तो ये तीन फिल्में लोकतंत्र पर मेरी टिप्पणी हैं

The Tashkent Files Is Based On?


आपको भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री याद हैं? अगर याद हैं तो फिर आपको उनकी मौत के बारे में पता होगा? जो किसी को नहीं मालूम कि आखिर देश के सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्रियों में से एक रहे लाल बहादुर शास्त्री की मौत कैसे हुई. यह आज भी एक रहस्य है. यह फिल्म उसी रहस्य को सुलझाने वाली है। यह फिल्म सुपर हिट थी और रिलीज के 100 दिन बाद तक सिनेमाहॉल्स में लगी थी. इसे कई अवार्ड और राष्ट्रीय पुरुस्कार से नवाजा गया. The Tashkent Files आपको लाल बहादुर शास्त्री की हत्या की साज़िश से रूबरू कराती है।

The Kashmir Files Is Based On?


ये तो आपको मालूम होगा कि कश्मीर फाइल्स 1990 में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर आधारित है। फिल्म के रील किरदार किन लोगों से इंस्पायर्ड है जानने के लिए यहां क्लिक करें

The Delhi Files Is Based On?


विवेक रंजन की अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स की कहानी देश की स्वतंत्रता से जुडी होगी, जब देश आजाद हुआ था तब कैसे अमीर राजनेताओं ने देश को अपने स्वार्थ के लिए गर्त में धकेल दिया था, जब दिल्ली में दंगे हुए थे. इस फिल्म में उस इतिहास की सच्चाई होगी जिसे लोग जानते तो हैं लेकिन इसके बारे में बात नहीं करते।

Buddha In a Traffic Jam Story


भारत में अर्बन नक्सलवाद कैसे देश को अंदर से खोखला कर रहा है यह फिल्म यही बयां करती है. यह फिल्म 16 मई 2016 को रिलीज हुई थी. फिल्म में पूंजीवादी, राजनेता, नैतिक पुलिस, करप्शन जैसी समस्याओं को परदे में परोसने का काम विवेक अग्निहोत्री ने किया है



Next Story