एंटरटेनमेंट

शिल्पा शेट्टी ने चैत्र नवरात्रि पर की घट स्थापना, वीडियो शेयर कर दी गुड़ी पड़वा एवं वैशाखी की बधाई

शिल्पा शेट्टी ने चैत्र नवरात्रि पर की घट स्थापना, वीडियो शेयर कर दी गुड़ी पड़वा एवं वैशाखी की बधाई
x
चैत्र नवरात्रि का आज से आगाज हो चुका हैं। आज से भक्त मां की भक्ती में लीन हो चुके हैं। मां की भक्ति का यह क्रम पूरे 9 दिनों तक चलेगा। इस साल कोरोना का कहर होने के चलते मां के मंदिरों की बजाय ज्यादातर भक्त घर में ही घट स्थापना करके मां की वंदना कर रहे हैं।

चैत्र नवरात्रि का आज से आगाज हो चुका हैं। आज से भक्त मां की भक्ती में लीन हो चुके हैं। मां की भक्ति का यह क्रम पूरे 9 दिनों तक चलेगा। इस साल कोरोना का कहर होने के चलते मां के मंदिरों की बजाय ज्यादातर भक्त घर में ही घट स्थापना करके मां की वंदना कर रहे हैं। आम लोगों से लेकर बाॅलीवुड सेलेब्स तक मां की भक्ती में सभी लोग डूबे हुए हैं। ऐसे में बाॅलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा ने शेट्टी ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया हैं। वीडियो में उन्होंने अपने घर में विराजित मां की प्रतिमा को दिखाया है।

वीडियो में घट स्थापना एवं पूजन आदि को देखा जा सकता हैं। वीडियो में एक्ट्रेस ने पूरे मंदिर का दर्शन अपने फैंस कराने के बाद गुड़ी पड़वा, वैशाखी, हिन्दू नव वर्ष आदि की बधाई दी हैं। एक्टेस का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा हैं। सभी लोग शिल्पा के इस वीडियो में जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

बता दें कि शिल्पा शेट्टी बाॅलीवुड की उन एक्ट्रेसों में से हैं। जो हर पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाती है। फिर चाहे गणेश चतुर्थी हो या फिर नवरात्रि। दोनों ही पर्वो के दौरान शिल्पा शेट्टी भारती परिधान में नजर आती हैं और विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना करती हैं। पूजा-पाठ के अलावा एक्ट्रेस अपने एक्टिविटी को लेकर भी जमकर सुर्खियों में रहती हैं। शिल्पा आए दिन फनी से लेकर इमोशन वीडियो तक शेयर करती हैं।

शिल्पा शेट्टी ने चैत्र नवरात्रि पर की घट स्थापना, वीडियो शेयर कर दी गुड़ी पड़वा एवं वैखाशी की बधाईफिटनेस का रखती है खास ध्यान

शिल्पा शेट्टी उन एक्ट्रेसों में से है जो अपनी फिटनेश का खासा ध्यान रखती हैं। अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए शिल्पा जिम का सहारा बहुत कम लेती हैं। वह योगा के जरिए खुद को फिट रखती हैं। सोशल मीडिया में शिल्पा के योगा के वीडियो भरे पड़े है। शिल्पा के योगा टिप्स को उनके दुनियाभर के फैंस भी खूब फालों करते हैं।

एक्ट्रेस की माँ की कोरोना संक्रमण से मौत, पढ़िए पूरी खबर

जब एक्टर बनने की बात पर भड़के थे सतीश कौशिक के बड़े भाई, फिर ऐसे किया था मुम्बई के लिए विदा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह स्टारर फिल्म प्रेम पुजारी की लंदन में हुई शूटिंग

Next Story