
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- एक्ट्रेस की माँ की...
एक्ट्रेस की माँ की कोरोना संक्रमण से मौत, पढ़िए पूरी खबर

एक्ट्रेस की माँ की कोरोना संक्रमण से मौत, पढ़िए पूरी खबर
कोरोना वायरस महामारी (Corona Virus Epidemic) ने दुनिया में कई लोगों की जान ले ली है। पिछले दिनों बहू हमारी रजनीकांत सीरियल फेम रिद्धिमा पंडित (Bahu Hamari Rajinikanth Serial Fame Riddhima Pandit) ने भी कोरोना की वजह से अपनी मां को खो दिया। रिद्धिमा की मां 68 साल की थीं और कई सालों से किडनी की समस्या से जूझ रही थीं।
मां के लिए लिखा इमोशनल नोट
मां को खोने का दर्द सभी समझ सकते हैं और रिद्धिमा भी इस कठिन समय से गुजर रही है। अपनी मां को याद करते हुए रिद्धिमा ने एक इमोशनल नोट लिखा है। वे लिखती हैं- Hi Mumma-Momzie-Chotie Baby...ऐसे ही मैं आपको बुलाया करती थी... मैं आपको।
बहुत बुरी तरह मिस कर रही हूं पर मैं आपकी मौजूदगी का एहसास कर सकती हूं। आप मुझे इशारे करती रहती हैं...। आपके साथ बिताए यादगार पल ही हैं, जो आपने हमारे लिए छोड़े हैं...। अपनी पूरी जिंदगी इतने निस्वार्थ भाव से हमारे नाम करने के लिए थैंयू...।
Bollywood Actress Urvashi Rautela ने पहना हीरे जड़ा मास्करेड