एंटरटेनमेंट

फैंस की हरकत देखकर गुस्से से लाल हुई Sara Ali Khan, दे डाली यह नसीहत

Manoj Shukla
30 April 2021 6:03 PM IST
फैंस की हरकत देखकर गुस्से से लाल हुई Sara Ali Khan, दे डाली यह नसीहत
x
Sara Ali Khan became angry after seeing the actions of the fans, gave this edict : मुम्बई। कोरोना महामारी ने सबके उड़ा रखे हैं। सभी इस वायरस से सतर्क हैं।

Sara Ali Khan became angry after seeing the actions of the fans, gave this edict : मुम्बई। कोरोना महामारी ने सबके उड़ा रखे हैं। सभी इस वायरस से सतर्क हैं। कोरोना वायरस के चलते मुम्बई में लाॅकडाउन जैसी स्थित हैं। सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। जरूरत पर ही लोग घरों से निकल रहे हैं। लाॅकडाउन लगने से पहले ही बाॅलीवुड के कुछ सितारे वेकेशन इंज्वाॅय करने मालदीव निकल गए थे। हालांकि अब सभी लौट आए हैं।

फैंस की हरकत देखकर गुस्से से लाल हुई Sara Ali Khan, दे डाली यह नसीहतये सभी सितारे मुम्बई एयरपोर्ट में जाते एवं आते वक्त दोनों समय स्पाॅट किए गए थे। जब इन सितारों की तस्वीरें वायरल हुई तो इनके फैंस ने इन्हें जमकर ट्रोल किया था। इसी कड़ी में हाल ही में सारा अली खान का एक वीडियो मुम्बई एयरपोर्ट से वायरल हुआ है। जिसमें सारा के एक फैंस ने एक्ट्रेस को देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।

फैंस की यह हरकत देख सारा गुस्से में लाल हो गई। उन्होंने फैंस को लताड़ लगाते हुए कहा कि क्या कर रहे हो ये। आगे सारा ढेर सारी बातें कहती और गाड़ी में जाकर बैठ जाती हैं। सारा के इस बर्ताव से निश्चित ही फैंस को झटका जरूर लगा होगा। लेकिन एक्ट्रेस भी क्या करें। क्योंकि इस समय कोरोना का कहर हैं।

लिहाजा सुरक्षा बरतना बेहद जरूरी है। क्योंकि कोरोना वायरस से अब तक बाॅलीवुड के ढेर सारे सितारें पीड़ित हो चुके हैं। सारा अभी तक इस वायरस से खुद को बचाकर रखी हैं। वह चेहरे पर मास्कर, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन कर रही हैं। साथ ही लोगों से भी वह ऐसा की अपील कई बार वीडियो के माध्यम से करती हुई नजर आई हैं।

बता दें कि सारा अली खान बाॅलीवुड की सबसे पाॅपुलर स्टार किड्स में से एक हैं। वह अब तक बाॅलीवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। फिल्मों के अलावा वह अपनी एक्टिविटी को लेकर भी जमकर सुर्खियों में रहती हैं सारा सोशल मीडिया में आए दिन वीडियो एवं अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। इन तस्वीरों को सारा के फैंस खूब पसंद करते हैं।

Bollywood News : पैसों की तंगी से जूझ रहे श्रीकृष्णा सीरियल के भीष्म पितामह, पोस्ट में कहा-इलाज कराने तक नहीं है पैसे

जब Raveena Tandon को पहली बार देखते ही घूरे जा रहे थे Ranvir Singh, फिर एक्ट्रेस ने जो किया जानिए

Next Story