
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- मैचिंग ड्रेस के बीच...
मैचिंग ड्रेस के बीच मुम्बई एयरपोर्ट पर दिखे रणवीर एवं दीपिका, लाॅकडाउन से पहले इस खास जगह हुए रवाना

Deepika Padukone and Ranveer Singh Leave Mumbai : महाराष्ट्र में तेजी से कोरोना के केसों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे ने 14 अप्रैल की रात से लाॅकडाउन की घोषणा कर दी हैं। ऐसे में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाएं बंद रहेगी। सीएम ने साथ ही लोगों से अपील की है कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। कोरोना की वजह से मुम्बई में कफ्र्यू से पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एवं रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मुम्बई एयरपोर्ट में स्पाॅट किए गए। जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल हो रही तस्वीर में दोनों सितारे मैचिंग ड्रेस में नजर आए। इस दौरान चेहरे पर मास्क भी दोनों सितारों ने लगाए रखा था।
इस जगह के लिए हुई रवाना
तस्वीर को शेयर करते हुए फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने बताया कि रणवीर एवं दीपिका बंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं। जब मुम्बई में लाॅकडाउन लग चुका हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग आदि भी बंद रहेगी। लिहाजा दीपिका ने अपने पैरेट्स के घर घूमने का प्लान बनाते हुए बंगलुरू के लिए रवाना हो गई हैं।
पैरेंट्स को किया मिस
पिछले साल जब देशभर में लाॅकडाउन जैसी स्थितियां निर्मित रही। इस दौरान दीपिका एवं रणवीर मुम्बई स्थित अपने घर पर ही रहे। इस दौरान दीपिका ने अपने पैरेट्स को खूब मिस किया। लिहाजा कोरोना के दूसरे क्रम में लाॅकडाउन लगते ही वह अपने फैमिली के पास टाइम बिताने निकल चुकी हैं। बता दें कि दोनों सितारें एक बार फिल्म 83 में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2020 में ही रिलीज होनी थी। लेकिन कोरोना के चलते रिलीज नहीं हो सकी। साल 2021 में भी फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी थी। लेकिन कोरोना के चलते अब फिर से इसमें चेंजिंग हो गई है।
मां के कहने पर सलमान खान ने दबंग3 मूवी का आवारा गाना सलमान अली से कराया था रिकार्ड
जब अपने ही सवालों जवाब अक्षय कुमार से सुन इस अभिनेत्री को उतारने पड़े थे कपड़े, देखें तस्वीरें