
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- दीपिका-कैटरीना से बेहद...
दीपिका-कैटरीना से बेहद जलन रखती है कियारा आडवाणी, वजह जान रह जाएंगे हैरान

कियारा आडवाणी (Kaiara Advaani) मौजूदा दौर की सबसे चर्चित अभिनेत्री हैं। फिल्म कबीर सिंह को लेकर वह सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। इस फिल्म के बाद से वह अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कियारा (Kaiara Advaani) की हाल ही में आई फिल्म लक्ष्मी है। इस फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार नजर आए थे। अब हाल ही में एक्ट्रेस कियारा अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।
दरअसल कियारा इन्दु की जवानी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले साल करीना कपूर के चैट शो व्हाॅट वांट वूमेन में पहुंची थी। जहां कियारा (Kaiara Advaani) ने करीना के ढेर सारे सवालों का जवाब देते हुए जमकर मस्ती की। इसी दौरान करीना ने कियारा (Kaiara Advaani) से एक फनी सवाल पूछा। करीना ने पूछा कि आपको किस एक्ट्रेस के फिगर से सबसे ज्यादा जलन होती हैं।
तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए दीपिका एवं कैटरीना का नाम लिया। कियारा का कहना था कि वह इन दोनों एक्ट्रेसों की फिगर से बेहद जलन रखती हैं। क्योंकि ये दोनों एक्ट्रेस लम्बी हैं। लिहाजा यह जो भी कपड़े पहनती हैं वह उन पर फिट बैठता हैं। यह दोनों हर कपड़ों में बेहद खूबसूरत लगती हैं। जिसके कारण मुझे इनसे जलन होती हैं।
बात करें कियारा (Kaiara Advaani) के वर्कफ्रंट की तो वह एक के बाद एक धमाकेदार फिल्में लेकर आ रही हैं। वह जल्द ही सिद्धार्थ मलहोत्रा के साथ फिल्म शेरशाह में नजर आएगी। फिल्म शेरशाह कारगिल युद्ध पर बेस्ड हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मलहोत्रा विक्रम बत्रा के किरदार में नजर आएंगे। विक्रम बत्रा कारगिल युद्ध के हीरो थे। जो युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे।
खबरों की माने तो फिल्म शेरशाह उन्हीं की लाइफ से इंस्पायर्ड फिल्म हैं। इसके अलावा कियारा (Kaiara Advaani) के पास जुग जुग जियो एवं भुल-भुलैया 2 जैसी फिल्म हैं। जो संभवतः इसी साल रिलीज की जा सकती हैं। कुला मिलाकर कियारा एक के बाद एक फिल्मों के जरिए इस साल अपने फैंस का जमकर मनोरंजन करने वाली हैं।
पांच सालों के स्ट्रगल को यादकर रोई नोरा फतेही, कहा- उन लड़कियों को सोचकर...
जब दिव्या भारती पर बेहद गुस्सा हुए थे आमिर खान, करा दिया इस फिल्म से रिप्लेस
Kareena Kapoor के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, नन्हीं परी के साथ वायरल हुई तस्वीर, जानिए पूरा माजरा!