
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- करीना ने किया खुलासा,...
करीना ने किया खुलासा, कहा-गुस्सा होने पर कैसे सैफ उनसे मांगते हैं माफी!

करीना ने किया खुलासा, कहा-गुस्सा होने पर कैसे सैफ उनसे मांगते हैं माफी!
करीना इन दिनों दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जिसे लेकर वह आए सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। करीना को लेकर आए दिन किस्से एवं वीडियो वायरल होते रहते हैं। अब हाल ही में सैफ एवं करीना को लेकर एक किस्सा सामने आया है। जिसमें करीना बताती है कि जब वह गुस्सा हो जाती हैं तो कैसे सैफ उन्हें कैसे मनाते हैं। करीना ने यह खुलासा अपने ही चैट शो व्हांट वांट वूमेन में किया।

दरअसल उनके शो में सैफ के जीजा कुणाल खेमू आए हुए होते हैं। जहां करीना उनसे सवाल पूछती है कि सोहा अली खान और आपके बीच जब झगड़े होते हैं तो सबसे पहले साॅरी कौन बोलता हैं। ऐसे में कुणाल बताते है कि सोहा की डिक्सनरी में साॅरी नाम का वर्ड ही नहीं है। साॅरी वाला पेज उनकी किताब से किसी ने फाड़कर किसी और जगह चिपका दिया था।
आज जीवित होते तो 35 के होते, मां की यादो में बसे बेटे का जन्मदिन 21 को
लिहाजा अगर घर में शांति से रहना है तो सबसे पहले मैं ही साॅरी बोल देता हूं। कुणाल की इस बात पर करीना खुद का भी किस्सा बताती हैं। वह कहती है कि हमारी एवं सैफ के बीच जब भी झगड़े होते हैं तो सबसे पहले सैफ ही साॅरी बोलकर बात को वहीं खत्म कर देते हैं। आगे करीना कहती है कि मुझे लगता है कि संभवतः पुरूष ज्यादा गलतियां करते हैं। वह हर चीज को खराब कर देते हैं। इसलिए वह माफी मांगकर हर चीज को पहले ही खत्म करना चाहते हैं।
शादी के पहले अक्षय कुमार ने इन लड़कियों को धोखा, आज भी याद करके बहुत रोती है…
करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह पूरे रिलैक्स कर रही हैं। बीते दिनों वह लाल सिंह चड्ढा मूवी की शूटिंग को कम्पलीट किया हैं। अब वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। जल्द ही करीना की फैमिली 3 से 4 होने वाली हैं।