एंटरटेनमेंट

तापशी पन्नू एवं अनुराग कश्यप के मुम्बई एवं पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कर चोरी की जांच जारी

Manoj Shukla
3 March 2021 8:44 PM IST
तापशी पन्नू एवं अनुराग कश्यप के मुम्बई एवं पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कर चोरी की जांच जारी
x
बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापशी पन्नू एवं फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के मुम्बई एवं पुणे स्थित आवास में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह छापा कर चोरी मामले को लेकर किया जा रहा है।

बाॅलीवुड एक्ट्रेस तापशी पन्नू एवं फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप के मुम्बई एवं पुणे स्थित आवास में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा छापेमार कार्रवाई की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यह छापा कर चोरी मामले को लेकर किया जा रहा है। दोनों सितारों के मुम्बई एवं पुणे स्थित लगभग 20 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही हैं।

इसके साथ ही अनुराग कश्यप की फैटंम मंटेना फिल्म एवं प्रोड्यूसर मधु मंटेना के ठिकानों में भी छापेमार की कार्रवाई जारी है। जांच में अगर इंनकम टैक्स डिपार्टमेंट को किसी भी तरह का कुछ घपला पाया जाता हैं तो इन्हें नोटिस जारी की जाएगी साथ ही यह मामला कोर्ट तक जा सकता हैं। तो वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि तापशी एवं अनुराग दोनों सरकार के कड़े अलोचक रहे हैं। लिहाजा यह कार्रवाई सरकार के इशारे हो सकती हैं। तो वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि इनकम टैक्स की जांच कर चोरी की सूचना पर की जा रही है।

साल 2011 में शुरू की थी फैंटम मंटेना

फिल्म निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप साल 2011 में फैंटम मंटेना फिल्म प्रोडक्शन हाउस को शुरू किया था। जिसमें मधु मंटेना, विकास बहल, विक्रामादित्य मोटवानी एवं अनुराग कश्यप पार्टनर थे। साल 2018 में विकास बहल के उपर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद अनुराग एवं विक्रमादित्य अलग हो गए थे। इसी साल जनवरी महीने में मधु मंटेना भी अपने हिस्से के शेयर खरीद लिए थे। बाद में मधु मंटेना एवं रिलायंस एंटरटेनमेंट के बीच ज्वाॅइंट वेंचर हो गया था।

खबर लिखे जाने तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की जांच में क्या कुछ सामने आया है अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका हैं। फिलहाल जांच जारी हैं। अगर टैक्स चोरी आदि मामले आदि के सुराग जांच टीम को लगती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी हैं।

Sara Ali Khan ने तबले पर कुछ यूं आजमाया हाथ, तो ट्रोलर्स कमेंट की लगा दी झड़ी, किसी ने लिखा चरसी..

मालदीव्स में समंदर किनारे कुछ यूं चिल करती नजर आई Shraddha Kapoor, वीडियो वायरल

ट्रक ने 40 वर्षीय युवक को कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Next Story