
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- बाॅलीवुड की इस फेमस...
बाॅलीवुड की इस फेमस एक्ट्रेस के सामने सलमान भी खुद को इनसिक्योर करते थे फील, एक करोड़ की फीस लेने वाली थी पहली अभिनेत्री

Shridevi, Salman Khan : बाॅलीवुड में एक ऐसी अदाकारा थी जिसने हर किरदार से लोगों को अपना दीवाना बनाया हैं। फिर चाहे फिल्म सदमा में एक मासूम सी लड़की का किरदार हो या फिर मिस्टर इंडिया में हवा-हवाई का किरदार हो। इस एक्ट्रेस ने अपने हर किरदार से लोगों को मंत्रमुग्ध किया हैं। यह एक्ट्रेस आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन इनकी दीवानगी आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं। जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी हैं।
श्रीदेवी (Shridevi) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के चलते बाॅलीवुड की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से थी। कहा जाता है कि 80 एवं 90 के दशक में जहां हीरोज को सबसे ज्यादा फीस मिलती थी तो वहीं श्रीदेवी ऐसी एक्ट्रेस थी जिन्हें हीरो से बढ़कर एक करोड़ की फीस दी जाती थी। कारण यह था कि एक समय फिल्मों की हिट की गारंटी उन्हें माना जाता था।
सलमान को खुद इनसिक्योर करते थे फील
सलमान खान (Salman Khan) आज भले ही हिट फिल्मों की गारंटी माने जाते हो, लेकिन एक समय वह श्रीदेवी के सामने खुद इनसिक्योर फील करते थे। जिसका खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। सलमान ने कहा था कि उन्हें श्रीदेवी के साथ काम करने में डर लगता था। वजह यह थी कि जिस फिल्म में श्रीदेवी की होती थी तो उनके आगे फिल्म के मेकर्स अन्य एक्टर को तवज्जों नहीं देते थे। सलमान ने श्रीदेवी के साथ चन्द्रमुखी, चाॅद का टुकड़ा जैसी फिल्मों में काम किया है।
मिला कई अवार्ड
श्रीदेवी द्वारा कला के क्षेत्र में दिए गए योगदान को देखते हुए भारत सरकार द्वारा उन्हें पद्भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही श्रीदेवी को लम्हे, चालबाज फिल्म के लिए बेस्ट अभिनेत्री फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि श्रीदेवी ने अपने करियर में सैकड़ों से ज्यादा फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है। उन्होंने हर स्टारों के साथ स्क्रीन शेयर किया। फिर चाहे अमिताभ बच्चन हो या जितेन्द्र हो। उन्होंने डबल रोल से लेकर हर तरह के किरदार निभाकर अपने एक अलग ही पहचान बाॅलीवुड में स्थापित की थी।
Saga Movie Teaser Release Tomorrow: जान अब्राहम ने शेयर किया पोस्टर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
Kareena Kapoor के घर गूंजी दूसरी बार किलकारी, नन्हीं परी के साथ वायरल हुई तस्वीर, जानिए पूरा माजरा!