एंटरटेनमेंट

Sunny Leone से ज्यादा बोल्ड है उनके पति डेनियल, तस्वीर शेयर कर बताया बिना कपड़ों में किस हालत में पकड़ा...

Manoj Shukla
3 March 2021 9:09 PM IST
Sunny Leone से ज्यादा बोल्ड है उनके पति डेनियल, तस्वीर शेयर कर बताया बिना कपड़ों में किस हालत में पकड़ा...
x
सनी लियोन (Sunny Leone) की गिनती बाॅलीवुड की सबसे हाॅट एवं बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती हैं। सनी लियोन बाॅलीवुड में आने से पहले एक एडल्ट स्टार थी। जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में इंट्री मारी तो उस साल वह सबसे ज्यादा गूगली में सर्च की गई।

सनी लियोन (Sunny Leone) की गिनती बाॅलीवुड की सबसे हाॅट एवं बोल्ड एक्ट्रेस में की जाती हैं। सनी लियोन बाॅलीवुड में आने से पहले एक एडल्ट स्टार थी। जब उन्होंने फिल्मी दुनिया में इंट्री मारी तो उस साल वह सबसे ज्यादा गूगली में सर्च की गई। सनी लियोन (Sunny Leone) के हाॅटनेस के दुनियाभर में दीवाने हैं।

वह जब भी किसी फिल्म या एलमब सांग में नजर आती हैं तो उन्हें देखकर फैंस की सहज ही धड़कने बढ़ जाती हैं। सनी जल्द ही अपनी अपकमिंग वेब सिरीज अवंतिका में नजर आने वाली हैं। जिसकी शूटिंग की वह बीते दिनों एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उनका स्टंट उनके डुप्लीकेट ने किया हैं। जिसकी सनी ने खूब तारीफ की थी। सनी अपनी फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया में अपनी हाॅट तस्वीरें से सुर्खियों में बनी रहती हैं। सनी की गिनती बोल्ड एक्ट्रेस में तो की ही जाती हैं। लेकिन क्या जानते है सनी से ज्यादा बोल्ड उनके पति डेनियल हैं। नहीं तो चलिए जानते हैं।

Sunny Leone से ज्यादा बोल्ड है उनके पति डेनियल, तस्वीर शेयर कर बताया बिना कपड़ों में किस हालत में पकड़ा...

दरअसल सनी लियोन (Sunny Leone) ने एक तस्वीर अपने इंस्ताग्राम स्टोरी से शेयर किया हैं। जिसमें वह खुद हैरान नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में सनी लियोन के पति बिना कपड़ों के लेटे हुए हैं। वह अपने एक अंग को अपनी टोपी से मात्र ढ़के हुए हैं। जब सनी ने अपने पति को देखा तो वह हैरान रह गई। लिहाजा उन्होंने एक तस्वीर लेकर इंस्ताग्राम में शेयर कर दी। सनी (Sunny Leone) इस तस्वीर को मिरर सेल्फी के रूप में लिया है। जिसमें सनी हाथ में मोबाइल लिए हुए नजर आ रही हैं।

जबकि पीछे की ओर उनके पति लेटे हुए हैं। वह अपने पूरे शरीर में मात्र एक टोपी रखे हुए हैं। सनी द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। सनी (Sunny Leone) की इस तस्वीर को हर कोई जमकर पसंद कर रहा है। सनी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि मैं उसे इस हालात में पकड़ लिया है। पूछना मत। सनी के पति का यह बोल्ड अंदाज देखकर फैंस हैरान हैं। डेनियन के इस अंदाज को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सनी से कहीं ज्यादा बोल्ड हैं डेनियन। क्योंकि बिस्तर में इस तरह का शायद ही कोई आराम फरमाता हो।

Sara Ali Khan ने तबले पर कुछ यूं आजमाया हाथ, तो ट्रोलर्स कमेंट की लगा दी झड़ी, किसी ने लिखा चरसी..

मालदीव्स में समंदर किनारे कुछ यूं चिल करती नजर आई Shraddha Kapoor, वीडियो वायरल

तापशी पन्नू एवं अनुराग कश्यप के मुम्बई एवं पुणे स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा, कर चोरी की जांच जारी

Next Story