
- Home
- /
- एंटरटेनमेंट
- /
- भारत की पहली Miss...
भारत की पहली Miss Universe कौन थी, कितनी भारतीय मॉडल्स को मिस यूनिवर्स का ताज मिला है

First Miss Universe Of India: खूबसूरती के मामलें में भारतीय महिलाओं का पूरी दुनिया में राज है Miss Universe 2021 का ताज भी भारत की खूबसूरत मॉडल हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) के सिर पर पहनया गया है। किसी भी भारतीय महिला को यह ख़िताब पूरे 21 साल बाद मिला है। आपने कभी ये सोचा है कि भारत से पहली बार मिस यूनिवर्स किसे चुना गया था? और अबतक कितनी भारतीय महिलाओं को यह ख़िताब मिल चुका है। तो चलिए जानते हैं।
भारत देश की रहने वाली सबसे पहली मिस यूनिवर्स (First Miss Universe Of India) कोई और नहीं बल्कि खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) थीं। आज से 27 साल पहले सुष्मिता सेन को ब्रम्हसुन्दरी का ताज पहनाया गया था। इतना ही नहीं मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में सुष्मिता ने ऐश्वर्या राय को हरा दिया था। दोनों ही Miss India 1994 के फाइनल राउंड में पहुंच गई थीं लेकिन जजेस को सुष्मिता का आंसर ज़्यादा अच्छा लगा था।
आपको बता दें की सुष्मिता सेन से मिस इंडिया के फाइनल राउंड में एक सवाल किया गया था वो सवाल था.....
"आपको देश की टेक्टाइल हेरिटेज के बारे में क्या मालूम है ? ये कब से शुरू हुआ और आप क्या पहनना पसदं करेगीं? इसके जवाब में सुष्मिता ने कहा था यह महात्मा गांधी के समय से शुरू हुआ था और मुझे इंडियन और एथेनिक वियर पहनना पसंद है। जबकि ऐश्वर्या राय से सलाव किया था कि "आप अपने पति में कैसी क्वालिटी चाहती हैं? आप द बोल्ड के रीज फोरेस्टर और संता बार्बरा में से किसको चुनेगीं? इसके जवाब में ऐश्वर्या ने कहा था कि मैं मैसन को चुनूंगी क्योंकि उनके और मेरे ख़याल मिलते हैं और वो बहुत केयरिंग हैं। बस इसके बाद जजेस को सुष्मिता का जवाब अच्छा लगा था।
इसके बाद 1994 में सुष्मिता मिस यूनिवर्स बनी और ऐश्वर्या बाद में मिस वर्ल्ड का कॉम्पिटिशन जीती थीं।
और कौन कौन मिस यूनिवर्स बन चुका है (How many Miss Universe are from India)
सुष्मिता सेन भारत की पहली मिस यूनिवर्स थीं इससे पहले 41 बार यह कॉम्पिटिशन हुआ था लेकिन कोई भी भारतीय लड़की मिस यूनिवर्स नहीं बनी थी. सुष्मिता के बाद साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) को मिस यूनिवर्स चुना गया था और उनके बाद इस साल मिस यूनिवर्स 2021 का ख़िताब हरनाज़ सिंघु को मिला है। मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड और मिस इंडिया कैसे बनते हैं जाने के लिए यहां क्लिक करें