एंटरटेनमेंट

नील नितिन मुकेश के बाद समीरा रेड्डी हुई कोरोना पाॅजिटिव, पोस्ट में लिखा हम सबको इस वक्त मजबूत रहने की जरूरत

Manoj Shukla
18 April 2021 7:16 PM IST
नील नितिन मुकेश के बाद समीरा रेड्डी हुई कोरोना पाॅजिटिव, पोस्ट में लिखा हम सबको इस वक्त मजबूत रहने की जरूरत
x
Actress Sameera Reddy Corona Positive : मुम्बई। कोरोना की दूसरी लहर जमकर कोहराम मचा रही हैं। आए दिन बाॅलीवुड सेलीब्रिटी इस वायरस के शिकार हो रहे हैं। सुबह-सुबह खबर आई थी कि एक्टर नील नितिन मुकेश पूरे फैमिली के साथ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

Actress Sameera Reddy Corona Positive : मुम्बई। कोरोना की दूसरी लहर जमकर कोहराम मचा रही हैं। आए दिन बाॅलीवुड सेलीब्रिटी इस वायरस के शिकार हो रहे हैं। सुबह-सुबह खबर आई थी कि एक्टर नील नितिन मुकेश पूरे फैमिली के साथ कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। तो वहीं अब बाॅलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भी कोरोना पाॅजिटिव पाई गई हैं। जिसकी जानकरी उन्होंने खुद पोस्ट शेयर करके दिया हैं।

समीरा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि इस समय हम सबको मजबूत रहने की जरूरत हैं। हाल ही में मेरी फैमिली का कोरोना टेस्ट हुआ। जिसमें मेरी सांसू मां की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई हैं। जबकि मेरी रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई हैं। लिहाजा मैंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन पर लिया हैं। यह वक्त मुश्किल भरा हैं। लेकिन आप सबके प्यार एवं दुआओं की बदलौत यह वक्त जल्द कट जाएंगा।

बता दें कि चले कि समीरा रेड्डी फिल्मी दुनिया से काफी समय से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी एक्टिविटी से अपने फैंस को रूबरू कराती रहती हैं। समीरा फिटनेस पर भी खासा ध्यान रखती हैं। वह कोरोना को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरत रही थी। बावजूद इसके वह कोरोना पाॅजिटिव हो गई हैं।

नील नितिन मुकेश के बाद समीरा रेड्डी हुई कोरोना पाॅजिटिव, पोस्ट में लिखा हम सबको इस वक्त मजबूत रहने की जरूरतशादी के बाद फिल्मों से बनाई दूरियां

समीरा रेड्डी ने बाॅलीवुड कई फिल्मों में काम किया है। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं। लेकिन उन्होंने शादी के बाद से फिल्मी दूनिया से दूरिया बना ली थी। शादी के बाद वह अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गई थी। बीते कुछ समय पहले वह अपनी फैमिली के साथ गोवा में शिफ्ट हो गई थी। जहां वह कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए पूरी तरह से ऐहतियात बरत रही थी। बावजूद इसके वह इस वायरस की चपेट में आ गई हैं। फिलहाल वह होम क्वारंटाइन में अपना समय व्यतीत कर रही हैं।

कोरोना के बीच मालदीव वेकेशन पर निकले Tiger Shroff व Disha Patani, तो भड़के फैंस, किए यह कमेंट

जब शादी के दौरान जल्द फेरे कराने अक्षय कुमार ने पंडित को दिया था रूपयो का लालच, जाने पूरा किस्सा

Next Story