एंटरटेनमेंट

हिन्दी विवाद पर बोले A R Rahman, कहा-इससे हमें हुआ काफी फायदा, बच गए हमारे पैसे!

Manoj Shukla
11 April 2021 4:39 PM IST
हिन्दी विवाद पर बोले A R Rahman, कहा-इससे हमें हुआ काफी फायदा, बच गए हमारे पैसे!
x
A R Rahman said on the Hindi dispute : बाॅलीवुड के दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahman) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह बीते दिनों उन्होंने एक एंकर द्वारा हिन्दी बोले जाने का विरोध किया था। जिस पर संगीतकार ने अब सफाई दी है। हिन्दी बोले जाने का विरोध ए आर रहमान ने फिल्म 99 सांग के प्रमोशन के दौरान किया था।

A R Rahman said on the Hindi dispute : बाॅलीवुड के दिग्गज संगीतकार ए आर रहमान (A R Rahman) इन दिनों सुर्खियों में हैं। इसकी वजह बीते दिनों उन्होंने एक एंकर द्वारा हिन्दी बोले जाने का विरोध किया था। जिस पर संगीतकार ने अब सफाई दी है। हिन्दी बोले जाने का विरोध ए आर रहमान ने फिल्म 99 सांग के प्रमोशन के दौरान किया था।

हिन्दी विवाद पर बोले A R Rahman, कहा-इससे हमें हुआ काफी फायदा, बच गए हमारे पैसे! ए आर रहमान (A R Rahman) के इस रिएक्शन पर हिन्दी भाषी फैंस काफी भड़क गए थे। उन्होंने संगीतकार को जमकर ट्रोल किया था। लेकिन ए आर रहमान ने अब इस पर सफाई देते हुए ट्रोलर्स को तगड़ा जवाब दिया हैं।

यह मामला

फिल्म 99 सांग्स के प्रमोशन के दौरान फिल्म के प्रमुख एक्टर एहान भट्ट एवं रहमान साहब दोनों लोग मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद एंकर पहले ए आर रहमान का तमिल भाषा में स्वागत करती हैं। फिर एहान का हिन्दी में स्वागत करती हैं। एंकर के हिन्दी बोलने पर ए आर रहमान उन्हें ट्रोल करते हुए स्टेज से नीचे चले जाते हैं। खबरों की माने तो ए आर रहमान ने यह सब मजाकिया तौर पर किया था। लेकिन संगीतकार का यह रिएक्शन फैंस को रास नहीं आया और वह रहमान साहब को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए ट्रोल करने लगे।

संगीतकार ने दी सफाई

हिन्दी विवाद मामले में सफाई देते हुए संगीतकार ने कहा कि हिन्दी भाषा का पहले ही म्यूजिक लांच किया जा चुका था। यह तमिल भाषा की म्यूजिक लांचिंग थी। स्टेज के कुछ नियम थे। हम तमिल आडियंस से बात कर रहे थे। इस दौरान आडियंस पहले ही एहान के रंग को लेकर सवाल उठा चुके थे क्योंकि वह गोरे थे। इसलिए मैंने तमिल में बात करने के लिए कहा। बता दें कि ए आर रहमान द्वारा यह म्यूजिक तीन भाषाओं में लांच किया गया है।

बच गए पैसे

रहमान साहब आगे कहते है कि मुझे लगता है कि एहान हिन्दी अच्छे समझते हैं। लिहाजा एंकर ने उन्हें इम्प्रेस करने के लिए हिन्दी का उपयोग किया। इसलिए मैंने कहा हिन्दी! लेकिन लोगों ने इसे मुद्दा बना लिया। जो मुझे ठीक नही लगा। आगे वह कहते है कि इसे गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं हैं। लेकिन इससे हमें फायदा जरूर हुआ हैं। हमारा पैसा बच गया। क्योंकि इस प्रोग्राम का वीडियो अपने आप वायरल हो गया। जिससे एहान एवं मेरा चेहरा लोगों के सामने आ गया।

बता दें कि 99 सांग्स फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। जिसमें एहान भट्ट एवं अमेरिक एक्ट्रेस एडिसली वर्गेस लीड रोल में नजर आएगी। फिल्म को प्रोड्यूस एवं स्क्रीन प्ले राइटिंग ए आर रहमान ने कियाा हैं। जबकि फिल्म को निर्देशित विश्वेष कृष्णमूर्ति ने किया है।

Satish Kaul के निधन पर महाभारत के युधिष्ठिर ने जाहिर किया शोक, कहा-बेहद स्वाभिमानी थे एक्टर...

Ayesha Takia ने शादी के बाद फिल्मों से कर लिया था तौबा, सलमान के साथ यह थी आखिरी फिल्म

दोस्त की पार्टी में जमकर झूमी सोनम कपूर, वीडियो हुआ वायरल

Next Story