एंटरटेनमेंट

जिया खान की मां का बयान, महेश भट्ट ने धमकाते हुए कहा, तुम्हारी बेटी डिप्रेस्ड थी, अगर तुमने कुछ बोला तो तुम्हे भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे."

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:28 AM GMT
जिया खान की मां का बयान, महेश भट्ट ने धमकाते हुए कहा, तुम्हारी बेटी डिप्रेस्ड थी, अगर तुमने कुछ बोला तो तुम्हे भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे.
x
जिया खान की मां का बयान, महेश भट्ट ने धमकाते हुए कहा, तुम्हारी बेटी डिप्रेस्ड थी, अगर तुमने कुछ बोला तो तुम्हे भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे."

जिया खान की मां का बयान, महेश भट्ट ने धमकाते हुए कहा, तुम्हारी बेटी डिप्रेस्ड थी, अगर तुमने कुछ बोला तो तुम्हे भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे."

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच मुंबई पुलिस इस तरह से कर रही है कि सम्भवत: वह डिप्रेस्ड थे और इसी कारण उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया. वहीं अब दिवंगत एक्ट्रेस जिया खान की मां राबिया खान ने कहा है कि "सुशांत के मामले में डिप्रेशन की थिएरी को जानबूझकर डाला गया है, क्योंकि इससे सुशांत की मौत को आत्महत्या बताना बेहद आसान हो जाएगा. राबिया खान ने यह भी कहा कि उन्हें रिया चक्रवर्ती पर भी शक है, क्योंकि उसे जितना चालाक बताया जा रहा है, असल में वह उतनी चालाक है नहीं."

राबिया खान ने जिया, सुशांत सिंह और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के केस से जुड़ा एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है, राबिया खान के मुताबिक तीनों मामलों में डिप्रेशन का एंगल पैदा किया गया है, और ऐसा करने वाला फिल्म जगत का एक शीर्ष निर्देशक है.

राबिया ने कहा, ''महेश भट्ट भी मेरी बेटी के फ्यूनरल में पहुंचे थे और तब भी उन्होंने कहा था कि वह डिप्रेस्ड थी. अब महेश भट्ट ने सुशांत मामले में भी यही कहा कि वो डिप्रेस्ड था. मेरी बेटी डिप्रेस्ड नहीं थी और उसका मर्डर हुआ है, लेकिन सुशांत तो बेचारा फंस गया.''

कुछ ऐसे शुरू हुई nick jonas एवं Priyanka chopra की लव स्टोरी, 6 महीनों तक निक ने किया था यह काम

राबिया बोलीं, ''महेश भट्ट और रजा मुराद मेरी बेटी के फ्यूनरल पर आए थे. इन दोनों से मैं कभी मिली तक नहीं थी. इसके बाद महेश भट्ट हमारे घर के अंदर आए, और हॉल में बैठ गए. मैं नीचे जमीन पर बैठी हुई थी, इसी दौरान मुझसे बोले.. डिप्रेस्ड. तो मैंने कहा कि सर वो डिप्रेस्ड नहीं थी. विरोध किया तो महेश भट्ट ने कहा कि चुप हो जाओ नहीं तो तुम्हे भी इंजेक्शन देकर सुला देंगे."

राबिया ने आगे कहा, ''मैं झूठ नहीं बोलती. मैं सच बोलती हूं. मैं किसी पर आरोप नहीं लगाती. आप उस सच को चाहे जिस तरह से लीजिए. आप मुझे कोर्ट-कचहरी ले जाइए. मैं जाउंगी. इतने साल मैं चुप रही थी. इतने वक्त मैं चुप थी. क्योंकि मैं अपनी लड़ाई लड़ रही हूं. आज जब सुशांत सिंह और दिशा सालियान के मामले में सब देख रही हूं तो मुझसे रहा नहीं गया. इसीलिए मैंने सब बता दिया, क्योंकि सुशांत के साथ भी डिप्रेशन की कहानी जोड़ी जा रही है. हू-ब-हू वही चीज देखने को मिली, जो मेरी बेटी के केस में था. जब वही चीज फिर से देख रही हूं, तो बोलना तो पड़ता है ना.''

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story