क्रिकेट

India vs Australia 3rd ODI Highlights: घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, वनडे सीरीज पर 2-1 से ऑस्ट्रेलिया का कब्जा

India vs Australia 3rd ODI Highlights: घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, वनडे सीरीज पर 2-1 से ऑस्ट्रेलिया का कब्जा
x
India vs Australia 3rd ODI Highlights in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला कंगारुओं ने जीत कर 2-1 से खिताब पर कब्जा जमा लिया है।

India vs Australia 3rd ODI HIGHLIGHTS in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन बनाकर आलआउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे मुकाबला 21 रन से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। भारत की तरफ से सबसे अधिक 54 रन विराट कोहली ने बनाया, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं ले जा सकें। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। विराट कोहली के अलावा दोनों ही टीमों से कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

Live Updates

  • 22 March 2023 5:57 PM GMT

    5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा ICC Cricket World Cup 2023, अहमदाबाद में होगा फाइनल 

    इस साल आयोजित होने वाला क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो रहा है। जिसकी संभावित तिथि 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच बताई जा रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

  • 22 March 2023 5:54 PM GMT

    घर में 26 सीरीज बाद हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया 2-1 से ODI खिताब जीता

    टीम इंडिया घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद किसी भी फॉर्मेट की बाइलेटरल सीरीज हारी है। इस दौरान भारतीय टीम ने 24 सीरीज जीती और 2 ड्रॉ खेली हैं। फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को एक टी-20 और 5 वनडे की सीरीज 3-2 से हराई थी। इसके बाद टीम ने 7 वनडे और 6 टेस्ट सीरीज जीती। टीम ने इस दौरान 13 टी-20 सीरीज में 11 जीती और 2 ड्रॉ खेली। इस तरह भारत तीनों फॉर्मेट मिलाकर घरेलू मैदान पर 26 सीरीज बाद कोई श्रृंखला हारा है।

  • 22 March 2023 4:53 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: ऐसे गिरे भारत के विकेट...

    पहला: 10वें ओवर की पहली बॉल पर शॉन एबॉर्ट ने रोहित शर्मा (30) को स्क्वेयर लेग पर मिचेल स्टार्क के हाथों कैच कराया।

    दूसरा: 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर एडम जंपा ने शुभमन गिल (37) को LBW कर दिया।

    तीसरा : 28वें ओवर की 5वीं बॉल पर जंपा ने राहुल (32) को एबॉल के हाथों कैच कराया।

    चौथा: 29वें ओवर की 5वीं बॉल पर अक्षर पटेल (2) रनआउट हो गए।

    पांचवा : 36वें ओवर की पहली बाल पर एगर ने विराट कोहली (54) को वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

    छठवा : 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर एगर ने सूर्यकुमार यादव (0) को बोल्ड कर दिया।

    सातवां : 44वें ओवर की चौथी बॉल पर जंपा ने पंड्या (40) को स्मिथ के हाथों कैच कराया।

    आठवां: 46वें ओवर की पहली बॉल जंपा ने जडेजा (18) को स्टोइनिस के हाथों कैच कराया।

    नौवा : 48वें ओवर की आखिरी बॉल पर स्टोइनिस ने मोहम्मद शामी (14) को बोल्ड कर दिया।

    दसवां : आखिरी ओवर की पहली बॉल पर मार्कस स्टोइनिस ने कुलदीप यादव (6) को रन आउट कर दिया।

  • 22 March 2023 4:48 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: सूर्या गोल्डन डक हैट्रिक बनाने वाले पहले भारतीय

    सूर्यकुमार यादव लगातार तीसरे वनडे में गोल्डन डक का शिकार हुए। वे पहले और दूसरे वनडे में मिचेल स्टार्क की बॉल पर LBW हुए थे। सूर्या बैटिंग हैट्रिक बनाने वाले 13वें इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। जब कोई बल्लेबाज लगातार तीन पारियों की पहली बॉल पर जीरो पर आउट होता है, तो उसे बैटिंग हैट्रिक कहते हैं।

    सूर्यकुमार से पहले भारत के सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह भी लगातार 3 वनडे में शून्य पर पवेलियन लौटे हैं, लेकिन तीनों ही लगातार पहली बॉल पर आउट नहीं हुए थे।

  • 22 March 2023 4:46 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीता तीसरा मुकाबला, सीरीज पर कब्जा

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला आज बुधवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया 49.1 ओवर में 248 रन पर सिमट गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे मुकाबला 21 रन से जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है।

    भारत की तरफ से सबसे अधिक 54 रन विराट कोहली ने बनाया, लेकिन वे टीम को जीत तक नहीं ले जा सकें। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। दोनों ही टीमों में विराट कोहली के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। 

  • 22 March 2023 4:37 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 49 ओवर के बाद भारत 248/9

    भारत ने 49 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 248 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज 3 और कुलदीप यादव 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 6 गेंद में 22 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।

  • 22 March 2023 4:33 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 48 ओवर के बाद भारत 245/9

    भारत ने 48 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। मोहम्मद सिराज 2 और कुलदीप यादव 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 12 गेंद में 25 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।

  • 22 March 2023 4:27 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 47 ओवर के बाद भारत 231/8

    भारत ने 47 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना लिए हैं। मोहम्मद शामी 3 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 18 गेंद में 39 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।

  • 22 March 2023 4:23 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates: जडेजा आउट, भारत का स्कोर 228/8

    भारत को एक और बड़ा झटका लगा है। रवींद्र जडेजा 18 रन बनाकर आउट हो गए। मैच अब ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में दिख रहा है। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए दो विकेट चाहिए। जबकि भारत को 24 बॉल पर 42 रन की दरकार है। 46 ओवर तक भारत का स्कोर 228/8 है। 

  • 22 March 2023 4:16 PM GMT

    India vs Australia 3rd ODI LIVE Updates in Hindi: 45 ओवर के बाद भारत 225/7

    भारत ने 45 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा 18 और कुलदीप यादव 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 45 रन चाहिए। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 270 रन का टारगेट रखा है।

Next Story