बिज़नेस

Axis Bank से पैसा निकालना हुआ अब महंगा, बैंक ने Cash Withdrawal और SMS का चार्ज बढ़ाया, पढ़िए पूरी खबर

Axis Bank से पैसा निकालना हुआ अब महंगा, बैंक ने Cash Withdrawal और SMS का चार्ज बढ़ाया, पढ़िए पूरी खबर
x
Axis Bank से पैसा निकालना हुआ अब महंगा, बैंक ने Cash Withdrawal और SMS का चार्ज बढ़ाया, पढ़िए पूरी खबर ...Axis Bank। यदि आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट यानी बचत खाते पर कैश विड्रॉल और एसएमएस चार्ज (SMS Charge) को बढ़ा दिया है। कैश विड्रॉल (Axis Bank Cash Withdrawal) से संबंधित नई दरें 1 मई 2021 से लागू होंगी।

Axis Bank से पैसा निकालना हुआ अब महंगा, बैंक ने Cash Withdrawal और SMS का चार्ज बढ़ाया, पढ़िए पूरी खबर

Axis Bank। यदि आप एक्सिस बैंक (Axis Bank) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट यानी बचत खाते पर कैश विड्रॉल और एसएमएस चार्ज (SMS Charge) को बढ़ा दिया है। कैश विड्रॉल (Axis Bank Cash Withdrawal) से संबंधित नई दरें 1 मई 2021 से लागू होंगी।

एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने बचत खाता धारकों को एक महीने में 4 ट्रांजेशन या 2 लाख रुपए मुफ्त निकालने की सुविधा देता है। इसके बाद कैश निकालने पर प्रति हजार 5 रुपए या अधिकतम 150 रुपए वसूलता है। अब बैंक ने फ्री ट्रांजेशन के बाद लगने वाले 5 रुपए के चार्ज को बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया है।

हालांकि, अधिकतम 150 रुपए के चार्ज को बरकरार रखा गया है। बैंक ने खातों में रखे जाने वाले औसत मिनिमम बैलेंस में भी बढ़ोतरी कर दी है। 1 मई से ग्राहकों को अपने खाते में औसत मिनिमम मासिक बैलेंस 15,000 रुपए रखना होगा। अभी तक यह सीमा 10,000 रुपए थी।

कर्मचारियों की सैलरी को लेकर HDFC BANK का बड़ा ऐलान, पढ़िए पूरी खबर

Next Story