बिज़नेस

BUDGET 2021 / PETROL पर 2.5 रूपए और DIESEL पर 4 रूपए का कृषि सेस का अधिभार

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 6:46 AM GMT
BUDGET 2021 / PETROL पर 2.5 रूपए और DIESEL पर 4 रूपए का कृषि सेस का अधिभार
x
(BUDGET 2021) पेश किया. BUDGET 2021 में PETROL DIESEL कर कृषि सेस (Agricultural Cess) का अधिभार लगाया गया है. PETROL पर 2.5 RS और DIESEL

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कोरोनाकाल के दौरान BUDGET 2021 पेश किया. BUDGET 2021 में PETROL DIESEL कर कृषि सेस (Agricultural Cess) का अधिभार लगाया गया है. PETROL पर 2.5 RS और DIESEL पर 4 रूपए का AGRICULTURAL CESS लगाया गया है.

हांलाकि वित्त मंत्री ने यह साफ़ किया है कि इसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा. माना जा रहा है कि सरकार तेल कंपनियों की जेब से कोरोना काल के दौरान हुए फायदे को निकालने की कोशिश कर रही है.

जनवरी 2021 में GST Revenue collection हुआ लगभग 1.20 लाख करोड़ रु

BUDGET 2021 / PETROL पर 2.5 रूपए और DIESEL पर 4 रूपए का कृषि सेस का अधिभार

पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाए जाने के साथ ही मौलिक उत्पाद शुल्क (BED) और विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क (एसएईडी) को कम किया गया है. इसके कारण कृषि सेस का भार ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा.

Deep Sidhu ने गुरुदासपुर सांसद Sunny Deol पर लगाए गंभीर आरोप, जारी किया वीडियो

अब अनब्रान्डेड पेट्रोल और डीजल पर क्रमश: 1.4 रुपये और 1.8 रुपये प्रति लीटर का BED लगेगा. वहीं, अनब्रांडेड पेट्रोल और डीजल पर एसएईडी को क्रमश: 11 रुपये और 8 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है.

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story