बिज़नेस

SBI, PNB जैसे सरकारी बैंको को टक्कर देने देश में खुल सकते हैं 8 नए प्राइवेट बैंक, पढ़िए पूरी खबर 

SBI, PNB जैसे सरकारी बैंको को टक्कर देने देश में खुल सकते हैं 8 नए प्राइवेट बैंक, पढ़िए पूरी खबर 
x
SBI, PNB जैसे सरकारी बैंको को टक्कर देने देश में खुल सकते हैं 8 नए प्राइवेट बैंक, पढ़िए पूरी खबर ..देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब आने वाले समय में देश में 8 नए प्राइवेट बैंक (Private Bank) खुल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कहा कि ऑन टैप गाइडलाइंस (On Tap Guidelines) के तहत बैंक लाइसेंस (Bank License) के लिए उसे दो वर्गों में 4-4 आवेदन मिले हैं। इन गाइडलाइंस के तहत यूनिवर्सल बैंक (Universal Bank) और स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) के लिए लाइसेंस दिए जाने हैं। आवेदन करने वालों में देसी-विदेशी कंपनियां और व्यक्ति शामिल हैं।

SBI, PNB जैसे सरकारी बैंको को टक्कर देने देश में खुल सकते हैं 8 नए प्राइवेट बैंक, पढ़िए पूरी खबर

देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अब आने वाले समय में देश में 8 नए प्राइवेट बैंक (Private Bank) खुल सकते हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने कहा कि ऑन टैप गाइडलाइंस (On Tap Guidelines) के तहत बैंक लाइसेंस (Bank License) के लिए उसे दो वर्गों में 4-4 आवेदन मिले हैं। इन गाइडलाइंस के तहत यूनिवर्सल बैंक (Universal Bank) और स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) के लिए लाइसेंस दिए जाने हैं। आवेदन करने वालों में देसी-विदेशी कंपनियां और व्यक्ति शामिल हैं।

इन्होने किया आवेदन

किस-किसने किया आवेदन आरबीआई (RBI) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सल बैंक लाइसेंस (Bank License) के लिए यूएई एक्सचेंज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (UAE Exchange & Financial Services Limited) , द रैपट्रीटीज को-ऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट बैंक लिमिटेड (Repatriates Co-operative Finance & Development Bank Ltd) (रेपको बैंक), चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd) और पंकज (Pankaj) व अन्य ने आवेदन किया है। चैतन्य इंडिया में फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल (Flipkart Co-Founder Sachin Bansal) की बड़ी हिस्सेदारी है। सचिन बंसल ने सितंबर 2019 में चैतन्य में 739 करोड़ रुपए का निवेश किया था।

HDFC बैंक में है अगर आपका Credit Card तो जरूरी है ये खबर, फायदा उठा रहे SBI, ICICI, AXIS बैंक

स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस (Bank License) के लिए किस-किसने किया आवेदन

स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस (Bank License) के लिए वीसाफ्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (V Soft Technologies PVT LTD), कालीकट सिटी सर्विस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Calicut City Service Co-operative Bank Ltd), अखिल कुमार गुप्ता और द्वारा क्षेत्रीय ग्रामीण फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Grameen Koota Financial services pvt Ltd. ( Creditaccess Grameen Ltd.) ने आवेदन किया है। आरबीआई (RBI) ने प्राइवेट सेंटर में यूनिवर्सल बैंक और स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऑन टैप लाइसेंस के लिए 1 अगस्त 2016 और 5 दिसंबर 2019 को गाइडलाइन जारी की थीं।

यह कहती हैं गाइडलाइंस

-गाइडलाइंस के मुताबिक, यूनिवर्सल बैंक खोलने के लिए कम से कम 500 करोड़ रुपए की पेड-अप वोटिंग इक्विटी कैपिटल होनी चाहिए। इसके अलावा बैंक की नेटवर्थ हमेशा 500 करोड़ रुपए रहनी चाहिए।

-स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना के लिए पेड-अप वोटिंग कैपिटल और नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए होनी चाहिए।

-यदि कोई अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक में बदलना चाहता है तो उसके पास 100 करोड़ रुपए की नेटवर्थ होनी चाहिए। बैंक को अपनी नेटवर्थ पांच साल में 200 करोड़ रुपए करनी होगी। आरबीआई (RBI) ने पिछले महीने कहा था कि यूनिवर्सल और स्मॉल फाइनेंस बैंक के लिए आए आवेदनों के मूल्यांकन के लिए स्टैंडिंग एक्सटर्नल एडवाइजरी कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष आरबीआई (RBI) के पूर्व डिप्टी गवर्नर श्यामला गोपीनाथ बनाए गए हैं।

यह है ऑन टैप लाइसेंस

आरबीआई (RBI) स्मॉल फाइनेंस बैंक की स्थापना के लिए ऑन टैप लाइसेंस (On tap License)देता है। ऑन टैप का मतलब है कि आरबीआई (RBI) की ओर से तय गाइडलाइंस को पूरा करने वाली कोई भी इकाई स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Bank) का लाइसेंस ले सकती है। इसके तहत अतिरिक्त मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑन टैप लाइसेंस लेने के लिए आवेदन करने वाले के पास बैंकिंग या विाीय क्षेत्र की जानकारी होनी चाहिए।

Next Story