बॉलीवुड

Sarcasm: Jhoome Jo Pathaan गाने को देखकर अब इन लोगों की भावनाएं आहत होंगी

Sarcasm: Jhoome Jo Pathaan गाने को देखकर अब इन लोगों की भावनाएं आहत होंगी
x
Jhoome Jo Pathaan Controversy: झूमे जो पठान देखकर कुछ लोग हताश हो गए हैं, उन्हें विवाद खड़ा करने के लिए कोई कंटेंट ही नहीं मिला

Jhoome Jo Pathaan Controversy: शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) का टाइटल सांग झूमे जो पठान (Jhoome Jo Pathaan) रिलीज हो गया. SRK ने इस गाने में थोड़ा-बहुत वैसे ही स्टेप किए है जो चल छइयां-छइयां में किए थे. गाना यूट्यूब में आउट हुआ और दोपहर 12:42 बजे तक 2.3 मिलियन व्यूज, 475K लाइक्स और 56414 कमेंट आ गए. फैंस को SRK का नया लुक बहुत सैक्सी लगा लेकिन कुछ लोग झूमे जो पठान को लेकर हताश भी हुए. उन्हें Jhoome Jo Pathaan में ऐसा कुछ कंटेंट ही नहीं मिला जिसके लिए विरोध प्रदर्शन, धरना, पोस्टर जलाना, SRK को ही जला देना और फिल्म को बैन करने की मांग उठाई जा सके.

झूमे जो पठान से ये विवाद शुरू हो सकता है

पठान क्यों झूमा?


पहली बात तो ये है कि अफ़ग़ान में रहने वाले पठान नाचते-गाते नहीं है. वो बड़े सीरियस होते हैं. गाना-बजाना उनके लिए हराम होता है. कोई नाचे-गाए तो पठान सिर्फ धाय-धाय गोली चला देते हैं. लेकिन SRK ने पठान के रूप में ठुमके लगा दिए हैं. जो अफ़ग़ान के पठानों को कतई अच्छा नहीं लगने वाला है. यह पठानी के खिलाफ है. पठान झूम क्यों रहा है? यह देश के लिए सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है

काला टॉप और काला शर्ट कहीं स्लीपर सेल तो नहीं?


झूमे जो पठान में SRK और Deepika ने कई बार काले रंग का अपमान किया है. काला रंग कोयले का प्रतीक है ऐसे में कोयला खदान संचालक हड़ताल में जा सकते हैं. खबरे ऐसी भी आ सकती हैं कि पठान में SRK RAW के नहीं ISIS के स्लीपर सेल हो सकते हैं क्योंकि ISIS के झंडे का रंग काला है. जबकि शाहरुख़ ने कहा था ये देशभक्ति वाली फिल्म है. यही है आपकी देशभक्ति?

ट्रैफिक नियमों को तोडा


झूमे जो पठान में 8-10 बाइकर्स स्टंट मार रहे हैं, कार के ऊपर से घिर्री मारकर भौकाल चमका रहे हैं. ऐसे में यह ट्रैफिक नियम के खिलाफ है. यशराज बैनर का चालान कटना चाहिए

ये लोग झूमे जो पठान देखकर निराश हो गए

जिन लोगों को बेशरम रंग में दीपिका की ऑरेंज कलर की बिकिनी भगवा और चिश्ती दिखाई दे रही थी उन लोगों को झूमे जो पठान देखकर बहुत उदासी महसूस हो गई. आदमी 3 मिनट 22 सेकेंड के गाने जो स्लो मोशन में करके 30 मिनट तक देखा लेकिन ऐसा कुछ मिला ही नहीं कि कोई कंट्रोवर्सी क्रिएट की जाए. ऐसे में नया विवाद शुरू होने का डर है. विवाद हो सकता है कोई विवादित चीज़ ना होने का. आखिर गाने में कुछ विवादित क्यों नहीं है? फिर उन बेचारों की पुब्लिसिटी कैसे होगी जिनके घर का चूल्हा ही पुतले जलाने वाली आग से धधकता है? SRK ये गलत बात है. कुछ तो कॉन्ट्रोवर्सी करो प्लीज

जुमे जो पठान गाना सुनो यहां क्लिक करो और जादू देखो


Next Story