बॉलीवुड

अरुण गोविल से लेकर प्रभास तक, ऐसे एक्टर्स जिन्होंने भगवान राम का रोल किया

अरुण गोविल से लेकर प्रभास तक, ऐसे एक्टर्स जिन्होंने भगवान राम का रोल किया
x
List Of Actors who played Lord Ram: आपको किस एक्टर के द्वारा श्रीराम का निभाया सबसे अच्छा लगा?

Actors who played Role Of Lord Ram: लगभग 550-600 करोड़ रुपए के बजट में बनी आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर बेस्ड है. Adipurush का ट्रेलर आने के बाद पब्लिक को Prabhas का कैरेक्टर काफी पंसद आया है. बता दें कि फिल्म में प्रभास ने श्री राम का किरदार निभाया है मगर फिल्म में उनका नाम राघव है. फैंस आदिपुरुष का इंतजार कर रहे हैं और साथ ही प्रभार के निभाए कैरेक्टर्स की तुलना उन एक्टर्स से कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले रामायण पर आधारित फिल्मों में श्री राम का रोल किया है. आइये जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने राम का किरदार निभाया है.

एक्टर्स जिन्होंने भगवान राम का रोल किया

List Of Actors who played Lord Ram:

अन्ना सालुंके (Anna Salunke)


रामायण पर आधारित सबसे पहले फिल्म का नाम था लंका दहन (Lanka Dahan Movie) थी. जो 1917 में रिलीज हुई थी. फिल्म के निर्देशक भारतीय सिनेमा के जनक दादा साहब फाल्के थे. इस फिल्म में श्री राम का किरदार अन्ना सालुंके ने निभाया था. गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म में सीता का किरदार भी अन्ना सालुंके ने ही निभाया था. रामायण पर बनी पहली फिल्म के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

अरुण गोविल


रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण सीरीज 1987 में बनाई गई थी. इस टीवी शो में Arun Govil ने श्रीराम का रोल निभाया था. जिसके बाद सालों तक लोग उन्हें ही श्री राम के तुल्य मानाने लगी थी. आज भी उनका सम्मान उतना ही है

नंदमुरी तारक राम राव (Nandamuri Taraka Rama Rao)


एनटी रामाराव यानी Sc NTR ने कई फिल्मों में श्री राम का रोल किया था

जूनियर एनटीआर (Jr NTR)


साल 1997 में फिल्म आई थी जिसका नाम था बाल रामायण इस फिल्म में Jr NTR ने श्री राम के बाल अवतार का किरदार निभाया था

नंदामुरी बालकृष्ण (Nandamuri Balakrishna)


साल 2011 में फिल्म आई थी Sri Rama Rajyam जिसमे नंदामुरी बालकृष्ण ने श्री राम का रोल किया था

आशीष शर्मा (Ashish Sharma)


2015 में रामायण पर बेस्ड शो आया था जिसका नाम था 'सिया के राम' इस शो में आशीष शर्मा ने श्री राम का रोल किया था

गगन मलिक (Gagan Malik)


साल 2012 में आए शो रामायण- जीवन का आधार शो में गगन मलिक ने भगवान राम का रोल किया था

गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary)


रामायण नाम के ही नए शो में गुरमीत चौधरी ने निभाया था






Next Story