बॉलीवुड

Ajmer 92 Teaser Review: अजमेर 92 टीजर देख दुःख हुआ! क्योंकी फिल्म में दिखाई गई दरिंदगी सचमुच में हुई थी

Ajmer 92 Teaser Review: अजमेर 92 टीजर देख दुःख हुआ! क्योंकी फिल्म में दिखाई गई दरिंदगी सचमुच में हुई थी
x
Ajmer 92 Film को लेकर बवाल मचना पक्का है, बवाल वही मचाएंगे जिन्होंने The Kashmir Files, 72 Hoorain और The Kerala Story को प्रोपगैंडा कहा था

Ajmer 92 Teaser Review: अजमेर 92 फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर देखकर पता चलता है कि Ajmer 92 आपको एंटरटेन करने के लिए नहीं बनी है. क्योंकी सैकड़ों लड़कियों के साथ हुए रेप और सुसाइड केस से जुडी फिल्म को देखकर आप खुद को मनोरंजित नहीं कर सकते लेकिन सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म से बहुत कुछ सीख सकते हैं, जान सकते हैं.

अजमेर 92 ऐसी फिल्म है जो आपको उस सच से रूबरू करवाती है जिसके बारे में कोई बात करना पसंद नहीं करता, ना मीडिया कुछ कहती है ना नेता। लेकिन मेकर्स ने इस विवादित मुद्दे पर फिल्म बनाने का जो साहस किया है उनकी तारीफ होनी चाहिए और दर्शकों की तरफ से एप्रिसिएशन मिलना चाहिए

अजमेर 92 फिल्म

सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'अजमेर 92' (Ajmer 92) ऐसी हैवानियत भरी दास्तान पर आधारित है जिसपर ना किसी ने कभी बात की और ना कोई इस मुद्दे पर बात करना चाहता है. इतना पक्का है कि Ajmer 92 को लेकर विरोध होगा, कोर्ट में इसे बैन करने के लिए याचिका लगेंगी और आखिर में फिल्म देखने के बाद लोगों को एक और छुपे हुए सच का पता चलेगा

Puspendra Singh Dwara निर्देशित अजमेर 92 'अजमेर दरगाह के चिश्ती द्वारा किए गए सेक्स स्कैंडल 1992' पर आधारित है. यह ऐसा मुद्दा था जिसे न तो सरकार ने गंभीरता से लिया ना मीडिया में इतनी हिम्मत थी कि इसका प्रसारण करें और ना किसी में इतना दम था कि आवाज उठा सके. अजमेर 92 का प्रोडक्शन Umesh Kumar Tiwari ने किया है और इस फिल्म में Karan Verma, Sumit Singh, Sayaji Shinde और Manoj Joshi जैसे एक्टर्स हैं.

अजमेर 92 फिल्म किस घटना पर आधारित है

Ajmer 92 Is Based On Which Case: आप इसे The Ajmer 1992 Files कहें या Ajmer 92 Story लेकिन इस हैवानियत भरी जिहादी घटना को अजमेर चिश्ती सेक्स स्कैंडल 1992 (Ajmer Chishti Sex Scandal 1992) कहा जाता है. अजमेर 1992 घटना (Ajmer 1992 Case) अपने आप में दरंदगी, हैवानियत और घटियापन की पराकष्ठा है. Ajmer Rape Case देश का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल था जिसमे खुद अजमेर शरीफ दरगाह का चिश्ती शामिल था. इस स्कैंडल के चलते सैंकड़ों लड़कियों ने आत्महत्या कर ली थी. जाहिर है अबतक इस घटना के बारे में मालूम नहीं होगा ठीक वैसे ही जैसे कश्मीर में हुए हिन्दुओं के नरसंहार और केरल में हुए लव जिहाद की घटना आपको मालूम नहीं थी.

Ajmer 92 Release Date:

यह फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर आया है तो विवाद होना तय है, विवाद करने वाले कोई और नहीं वो लोग ही होंगे जिन्हे The Kashmir Files, The Kerala Story जैसी फ़िल्में प्रोपगैंडा लगती हैं.

अजमेर रेपकांड के बारे में सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें



Next Story