ऑटो

Tata Upcoming Electric Cars: टाटा की तीन धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली हैं, डिज़ाइन के मामले में Tesla भी फेल

Tata Upcoming Electric Cars: टाटा की तीन धांसू इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने वाली हैं, डिज़ाइन के मामले में Tesla भी फेल
x
Tata Upcoming Electric Cars: अगले दो साल में टाटा तीन नई Electric Car पेश करने वाला है

Tata Upcoming Electric Cars 2023: इंडियन ऑटो मार्केट में Tata सबसे ऊपर बढ़ रही है. EV मार्केट की बात करें तो भारत में Tata की इलेक्ट्रिक कार्स सबसे ज़्यादा बिकती हैं. हाल ही में टाटा ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. मगर अब सस्ती इलेक्ट्रिक कार के बाद प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार्स की रेंज पेश करने वाली है. अगले दो साल में टाटा तीन नई इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लॉन्च करेगी

अगले दो साल में टाटा अपनी मौजूदा पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियों के EV वेरिएंट पेश करने वाला है. इसी के साथ Tata Altroz और Tata Punch का Tata Altroz EV और Tata Punch EV को पेश किया जाएगा। 2024 तक टाटा अपनी कांसेप्ट कार Tata Curvv को भी पेश कर सकती है

Tata Altorz EV Launch Date

टाटा की Tata Altroz EV को साल 2023 के मिड तक पेश किया जा सकता है. इस कार में वही इलेक्ट्रिक सेटअप होगा जैसा Tata Nexon EV में है.

Tata Punch EV Launch Date

अगले साल की तिमाही तक टाटा अपनी सबसे सस्ती मिनी SUV यानी Tata Punch का इलेक्ट्रिक वर्जन भी मार्केट में पेश कर सकता है जिसकी कीमत भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV के बराबर या थोड़ा ऊपर नीचे हो सकती है. इन दोनों कार के साथ टाटा अपनी कांसेप्ट कार Tata Curvv को भी 2024 तक लॉन्च कर देगा।

Tata Curvv Launch Date:

Tata Curvv एक Premium Electric SUV है जिसकी पहली झलक इसी साल देखने को मिली है. लोग Tata Curvv को देखकर बावले हो गए हैं. दावा है कि यह Tesla की गाड़ियों से ज़्यादा पॉवरफुल होगी। Tata Curvv के बारे में अधिक जानने के लिए यहां क्लिक करें

Cheapest Electric Car In India यानी Tata Tiago EV के बारे में सब कुछ जानने के लिए यहां क्लिक करें

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story