Russia Attack Ukraine: रुसी हमले के बाद NATO देश यूक्रेन के समर्थन में उतरे, अब विश्वयुद्द होगा

Russia Attack Ukraine: गुरुवार को सुबह 8 बजे से रूसी सेना यूक्रेन में हमला कर रही है

Update: 2022-02-24 08:01 GMT

Russia Attack Ukraine: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपनी सेना को बुधवार रात से ही यूक्रेन में मौजूद सैन्य ठिकानों में हमला करने का आदेश नेशनल टीवी से जारी कर दिया था, अब यूक्रेन के कई ठिकानों में रूसी सेना मिसाइल, हेलीकाप्टर,बम, एयरक्राफ्ट से हमला कर रही है, यूक्रेन रूसी सेना का जमकर मुकाबला कर रहा है लेकिन यूक्रेन की सेना ज़्यादा देर तक मोर्चा नहीं संभाल पाएगी। 

रूस ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों सहित राजधानी कीव में मिसाइल से हमला कर दिया है, अबतक 8 नागरिकों की मौत होने की खबर सामने आई है, इस हमले के बाद यूनाइटेड नेशन और NATO रूस से बहुत नाराज हो गया है और अपने साथी देश यूक्रेन के बचाव में आने के लिए सैन्य बल का भेजने की तैयारी का रहा है 

रूस के खिलाफ अगर NATO के 31 देश खड़े हो गए तो रूस के सामने बहुत बड़ी दिक्क्त पैदा हो जाएगी, रूस के राष्ट्रपति ने यह साफ़ चेतावनी जारी की है कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग में कोई बाहरी देश आता है तो उसे बहुत बुरा अंजाम झेलना पड़ेगा। 

8 लोगों की मौत हो गई है 

रूस के मिसाइल हमले से अबतक 8 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई है, रूस ने यूक्रेन के कई गांवों में अपना कब्ज़ा कर लिया है, वहीं यूक्रेन भी रूस के 6 एयरक्राफ्ट गिराने का दावा कर रहा है, जबकि रूस ने  कई सैन्य अड्डों और एयर डिफेंस सिस्टम को निस्तेनाबूत करने का दावा कर रहा है। 

अमेरिका, फ्रांसम जर्मनी सहित कई नाटो देश अब रूस में हमला करने की तैयारी का कर रहे हैं, अगर कोई दूसरा देश रूस में यूक्रेन की तरफ से हमला करता है तो रूस इसके लिए चीन से मदद मांग सकता है, चीन के इस युद्द में प्रवेश करने के बाद आधी दुनिया में विशयुद्द का आगाज हो जाएगा। 

कहां हमला हो रहा है 

रूसी सेना लगातार यूक्रेन में हमला कर रही है, यूक्रेन के कीव, वॉरेंजो, खार्कीव, मोलडोवा सहित 12 शहरों में मिसाइल से हमला किया जा रहा है, मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लोग अपने घर छोड़ कर बाहर भाग रहे हैं, कई लोग अपनी गाड़ियों से यूक्रेन देश छोड़कर जाने लगे है। 

लोग देश छोड़ कर जा रहे हैं, इस लिए नेशनल हाइवे में लम्बा ट्रैफिक जाम लग लगाया है, इसके अलावा खाने पीने का सामान, कैश, गैस जुटाने के लिए लोग इधर-ुउधर बाग़ रहे हैं, हमले में कई यूक्रेनी बुरी तरह घायल हो रहे हैं, 


Similar News