Pakistan Blast: धमाके से दहला पाकिस्तान, 3 की मौत 20 घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान में बम विस्फोट होने से मच गई दहशत.

Update: 2022-01-20 11:36 GMT

PAKISTAN BLAST

Pakistan Blast: एक भीषण बम विस्फोट से पाकिस्तान का लाहौर दहल गया है, तो वही इस घटना से पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि वहां मौजूद तीन लोगो के मौत और 20 लोगो के घायल होने की खबर आ रही है।

विस्फोट लाहौर के अनारकली क्षेत्र में हुआ है। धमाके की जानकरी लगते है मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुच गया और घायलों को घायलों को मेयो अस्पताल ले जाया गया। मौके पर बचाव और राहत बल घायलों को मदद प्रदान कर रहे हैं। विस्फोट को लेकर अस्पताल को हर तरह से तैयार रहने के लिए कहा गया है।

लाहौर पुलिस ने की पुष्टि

'द डॉन' के मुताबिक विस्फोट में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हुए हैं. लाहौर पुलिस प्रवक्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए स्थानिय मीडिया को हादसे में मौत और घायलों की जानकारी दी है।

सीएम ने लिया संज्ञान में

लाहौर में हुए विस्फोट की जानकारी लगते ही पंजाब के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने घटना का संज्ञान लिया है। उन्होने पुलिस महानिरीक्षक को इसकी एक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।

बम निरोधक दस्ता तैनात

बम विस्फोट होने के बाद राज्य सरकार जंहा अलर्ट हो गई वही पूरे क्षेत्र में नाके बंदी करके बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। इतना ही नही पुलिस सुरक्षा बल के साथ ही अन्य विशेषज्ञों की टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुच रही है।

सरकार ने हर स्थित पर नजर रखने के साथ ही बंम धामके की पूरी रिर्पोट सरकार को सौपने के निर्देश दिए गए है। जिससे घटना की जानकारी सरकार ले सकें।

Similar News