UP Rain Alert: यूपी के 30 जिलों में होगी भारी बारिश, जारी हुआ अलर्ट

UP Rain Alert: मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा।

Update: 2022-08-07 10:34 GMT

UP Rain Alert: मौसम विभाग (Weather Department) ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के 30 जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं पता चल रहा है कि उत्तर प्रदेश (UP)  के साथ ही बंगाल, राजस्थान, गुजरात तथा मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 3 दिनों तक मानसून सक्रिय रहेगा।

यहां के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के बताए अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल तथा गुजरात के कई हिस्सों में रविवार को बारिश हो सकती है। वहीं बताया गया है कि 7 अगस्त को गुजरात, महाराष्ट्र तथा गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया है। वहीं मध्य प्रदेश और सौराष्ट्र में 8 और 9 अगस्त को सामान्य था उससे कुछ ज्यादा बारिश होगी।

यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Rain Alert District: भारत के मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, महाराजगंज, कुशीनगर से लेकर मऊ, जौनपुर, प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में भारी बारिश होगी। वहीं मैनपुरी, रामपुर, कासगंज, सीतापुर, बहराइच, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।

मौसम विभाग के बाताए अनुसार यूपी के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़, मथुरा, एटा, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, फर्रुखाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हरदोई, कन्नौज, इटावा, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, झांसी, ललितपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में तेज बारिश होगी।

बिहार में चल रहे उमस भरे दिन

Bihar Weather News: बिहार को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि यहा बारिश की सम्भावना कम है। ऐसे में लोगों को उमस का सामना करना पडे़गा। यहां बारिश का प्रभाव धीरे-धीरे कम होता नजर आ रहा है। वैसे भी इस वर्ष प्रदेश के कई इलाकों में बारिश न होने से काफी समस्या हो रही है।

Tags:    

Similar News