गर्लफ्रेंड के लिए पति का खौफनाक कदम, 4 लोगो को उतारा था मौत के घाट, अपनी पहचान छुपाने दोस्त का भी कत्ल
यूपी में 4 लोगो की हत्या का राज खुला तो हर किसी की रूह कांप गई।
सांकेतिक तस्वीर
Noida-Kasganj Murder / नोएडा- कासगंज हत्या कांड : गर्लफ्रेंड के लिए पति का खौफनाक कदम 4 वर्ष बाद सामने आया जब आरोपी पुलिस के शिकंजे में पहुचा और पूछताछ में उसने अपनी पत्नी, दो बच्चे एवं दोस्त का कत्ल करने की बात बताई। पुलिस ने उसे सलाखो के पीछे पहुचा दिया है।
मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) और कासगंज (Kasganj) का है। आरोपी राकेश ने प्रेम प्रसंग के चलते ग्रेटर नोएडा में अपनी पत्नी रत्नेश कुमारी तथा तीन वर्ष की बेटी अवनी और डेढ़ साल का बेटा अर्पित को लोहे की रॉड से हमला करके मौत की नींद सुलाने के बाद तीनों की लाशें घर के बेसमेंट में दफन कर दी थीं।
खुद की पहचान छुपाने दोस्त की हत्या
खुद को भी मरा हुआ दिखाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए राकेश ने कासगंज में रहने वाले अपने दोस्त राजेंद्र उर्फ कलुआ को गड़ासे से काटकर हत्या किया और लाश को उसने ट्रैक पर फेंक दिया था। उसने पहचान छिपाने के लिए चेहरा बिगाड़ दिया। शव के पास राकेश ने अपनी आईडी छोड़ दी, ताकि लोगों को लगे कि वह मर गया है। इसके बाद राकेश ने अपने भाई से कहकर हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया था।
पुलिस ने बेसमेंट से निकाले कंकाल
पुलिस ने राकेश के घर के बेसमेंट में खुदाई कर उसकी पत्नी और दोनों बच्चों के कंकाल बरामद कर लिए हैं। राकेश के दोस्त का शव पहले ही बरामद हो चुका था। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
रूबी के प्रेम में दीवाना था राकेश
दरअसल इस हत्याकांड की मुख्य वजह उसकी प्रेमिका रूबी है। अलीगढ़ के नौगावां गांव थाना गंगीरी के रहने वाले राकेश और रूबी एक-दूसरे से प्यार करते थे। 2011 में राकेश की शादी कलुआ गांव की रहने वाली रत्नेश कुमारी के साथ हो गई, लेकिन शादी के बाद भी राकेश और रूबी के संबंध चलते रहे। 2016 में रूबी उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही बन गई और आगरा में ताजमहल की सुरक्षा में उसकी ड्यूटी लगी थी।
शादी की बात पर बिगड़ा मामला
पत्नी बच्चे होने के बावजूद राकेश की लव स्टोरी रूबी से चलती रही और 2018 में राकेश ने रूबी के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। जिस पर रूबी का कहना था कि वह तभी शादी करेगी जब वह अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ देगा। जिसके चलते राकेश ने पत्नी और बच्चों को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।
खुद की बदल दी थी पहचान
राकेश खुद की पहचान बदलने के लिये दोस्त की हत्या की और अपना नाम बदलकर दिलीप शर्मा बन गया। वह हरियाणा इसी नाम सें नौकरी करता रहा। इस बीच, लगातार प्रेमिका रूबी के संपर्क में रहा।
एक सिंतबर को वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए कासगंज से निकला था, इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। राकेश के साथ उसके पिता बनवारीलाल, मां इंदुमती, भाई राजीव, प्रवेश और प्रेमिका रूबी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।