Coronavirus: Duty ज्वाइन करने 450 किमी की यात्रा कर UP से MP पहुंचा Police Constable

Coronavirus के चलते Lockdown है पूरा देश, इस बीच Duty ज्वाइन करने 450 किमी की यात्रा कर UP के इटावा से MP के राजगढ़ पहुंचा Police Constable

Update: 2021-02-16 06:18 GMT

Coronavirus के चलते Lockdown है पूरा देश, इस बीच Duty ज्वाइन करने 450 किमी की यात्रा कर UP के इटावा से MP के राजगढ़ पहुंचा Police Constable

Bhopal (MP)Coronavirus का प्रसार रोकने के लिए जारी देशव्यापी Lockdown के बीच मध्यप्रदेश के एक Police Constable ने अपनी Duty ज्वाइन करने के लिए UP के अपने गृह जिला इटावा से MP के राजगढ़ तक करीब 450 किलोमीटर की यात्रा की।

इस दौरान कभी वह पैदल चला, तो कभी लोगों से मोटरसाइकिल पर लिफ्ट ली। Police Constable दिग्विजय शर्मा (22) ने सोमवार को पीटीआई-भाषा को बताया, ''मैं इटावा में अपनी स्नातक की परीक्षा (बैचलर ऑफ आर्ट्स) देने के लिए 16 मार्च से 23 मार्च तक Duty से छुट्टी पर था जो बंद होने के कारण स्थगित हो गयी।''

मुसीबत के समय DUTY ज्वाइन करना चाहता हूँ

उन्होंने आगे कहा, "मैंने अपने अधिकारी एवं पुलिस स्टेशन पचौर के प्रभारी निरीक्षक से फोन पर संपर्क किया और उनसे कहा कि मैं Coronavirus के चलते इस मुसीबत के समय में अपनी Duty में शामिल होना चाहता हूं।

घर में रहने की सलाह दी

उन्होंने परिवहन सुविधा उपलब्ध न होने के कारण मुझे घर में रहने की सलाह दी । मेरे परिवार ने भी यही सलाह दी लेकिन मैं खुद को नहीं रोक सका ।'' उन्होंने कहा, "मैंने 25 मार्च की सुबह इटावा से पैदल ही राजगढ़ की यात्रा शुरू की।

20 घंटे तक चला, लिफ्ट ली

मैं इस दौरान करीब 20 घंटे तक चला जिसमें मैंने मोटरसाइकिल पर सवार लोगों से लिफ्ट भी ली और 28 मार्च की रात MP के राजगढ़ पहुंच गया ।'' उन्होंने कहा, "मैंने अपने अधिकारी के साथ जिले में Duty के लिए अपनी एंट्री दर्ज कराई ।''

पैरों में सूजन, जल्द ही अपनी Duty ज्वाइन करूंगा

उन्होंने कहा, ''मेरी इस यात्रा के दौरान सामाजिक संगठनों ने मुझे भोजन प्रदान किया । एक दिन मुझे खाने के लिए कुछ नहीं मिला । '' एक जून, 2018 को MP पुलिस में भर्ती हुए शर्मा ने कहा, ''मेरे बॉस ने मुझे घर पर आराम करने के लिए कहा क्योंकि मेरे पैरों में सूजन हो गयी है।'' कांस्टेबल ने कहा, ''मैं जल्द ही अपनी Duty ज्वाइन करूंगा। ''

प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए मिला प्रशंसा पत्र

राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा ‘‘ कांस्टेबल दिग्विजय शर्मा को मुसीबत के समय पर काम करने की प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए प्रशंसा पत्र दिया गया है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘मैं मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर इस Police Constable को प्रशंसा पत्र देने का अनुरोध भी कर रहा हूं ।''

Similar News