योगी सरकार के 4 साल : 4 लाख युवाओ को मिली सरकारी नौकरी, खुले 30 नए मेडिकल कॉलेज , जानिए और क्या-क्या किया CM योगी ने इन चार सालो में..

योगी सरकार के चार वर्ष पूरे हो गए है। योगी सरकार ने इन चार वर्षो में प्रदेश के लोगो को बहुत सारी परियोजनाओं की सौगात दिया । पिछली दो सरकारों के कार्यकाल में एक एक एक्सप्रेसवे के सहारे प्रगति पर चढ़े उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार एक्सप्रेसवे की सौगात देकर सम्भावनाओ के नए रास्ते खोले। गड्ढामुक्त हुई 332804 किलोमीटर सड़को के अलावा नई बनी 13613 किलोमीटर सड़को ने भी विकास की बड़ी लकीर खींची। प्रदेश को एक्सप्रेस सफ्तार देने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस एक्सप्रेससवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और फिर गंगा एक्सप्रेसवे का खाका खिंचा। एक्सप्रेस-वे निर्माण से विकास को गति मिली तथा व्यापार अनुकूल परिवेश बनने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

Update: 2021-03-19 20:27 GMT

योगी सरकार के चार वर्ष पूरे हो गए है। योगी सरकार ने इन चार वर्षो में प्रदेश के लोगो को बहुत सारी परियोजनाओं की सौगात दिया । पिछली दो सरकारों के कार्यकाल में एक एक एक्सप्रेसवे के सहारे प्रगति पर चढ़े उत्तर प्रदेश को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने चार एक्सप्रेसवे की सौगात देकर सम्भावनाओ के नए रास्ते खोले। गड्ढामुक्त हुई 332804 किलोमीटर सड़को के अलावा नई बनी 13613 किलोमीटर सड़को ने भी विकास की बड़ी लकीर खींची। प्रदेश को एक्सप्रेस सफ्तार देने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस एक्सप्रेससवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे और फिर गंगा एक्सप्रेसवे का खाका खिंचा। एक्सप्रेस-वे निर्माण से विकास को गति मिली तथा व्यापार अनुकूल परिवेश बनने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

पिछले चार वर्षो में खुले 30 नए मेडिकल कॉलेज

योगी सरकार ने मेडिकल शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया है। चार साल में खुले 30 नए मेडिकल कॉलेज। अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना से प्रदेशवासिओ को मिलेगा लाभ। पिछले चार वर्षों में नए अस्पताल-मेडिकल कॉलेज शुरू कर राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का ही परिणाम है कि प्रदेश में जापानी इंसेफेलाइटिस पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सका।

योगी सरकार ने यूं बढाए अवस्थापना विकास की ओर कदम :

1.38 करोड़ घरों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन। 1.21 लाख गांवों को मिली निर्बाध बिजली आपूर्ति

प्रदेश में 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहे हैं, जिसमें नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट सबसे खास है। आने वाले 30 वर्षों में ₹1 लाख करोड़ का रेवेन्यू सिर्फ इसी एयरपोर्ट से आएगा। एक्सप्रेस-वे और एयरपोर्ट निर्माण से विकास को गति मिली तथा व्यापार अनुकूल परिवेश बनने से यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

पिछले 4 वर्षो में 40 लाख से अधिक प्रधानमंत्री आवासों का हुआ निर्माण अयोध्या, कुशीनगर व नोयडा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट एवं 13 अन्य एयरपोर्ट का निर्माण प्रगति पर है। 

पिछले 4 वर्षो में  03 नये राज्य विश्वविद्यालय एवं 51 राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की गयी । 

04 वर्षों में अर्थव्यवस्था ₹10,90,000 करोड़ से बढ़कर ₹21,73,000 करोड़ हुई। 

पिछले चार वर्षो में किसानों से 378 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की MSP पर हुआ रिकॉर्ड खरीद। 

देश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में दूसरे पायदान पर कोरोना कालखंड के दौरान प्रदेश में ₹56,000 करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है। जिसमें देश की पहली डिस्प्ले यूनिट और डाटा सेंटर पार्क उत्तर प्रदेश में स्थापित हो रहे हैं। 

Similar News