ऑनलाइन क्लासेस के लिए Lava ने 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ Z2 Max लॉन्च किया, कीमत बहुत ही ...

Lava on 11 May Launched its new budget Lava Z2 Max smartphone priced at Rs 7,799 | Lava Z2 Max | Tech news in hindi | Lava ने 11 मई को एक नया हैंडसेट Lava Z2 Max लॉन्च किया है

Update: 2021-05-14 09:17 GMT

Lava ने 11 मई को एक नया हैंडसेट Lava Z2 Max लॉन्च किया है। हैंडसेट की कीमत 7,799 रुपये है और यह Lava के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट और अमेज़ॅन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से उपलब्ध है। फ़ोन 2 GB RAM और 32 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 
कंपनी का कहना है Lava Z2 Max को विशेष रूप से छात्रों के लिए कोरोना महामारी के चलते हो रहे ऑनलाइन classes को मद्देनज़र देखते हुए बनाया गया है।  

Lava Z2 Max Specifications:

स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 GO पर चलता है और स्टॉक एंड्रॉइड GO इंटरफेस प्रदान करता है। फोन में 2 GB RAM के साथ मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर है। यह 32GB बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आता है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6,000mAh की बैटरी है। 

Lava Z2 Max खरीदने के लिए क्लिक करे

Display: 

हैंडसेट में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 7 इंच का नॉच डिस्प्ले, 2.5D Curved ग्लास और 20:5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। 

Camera:

Lava Z2 Max में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13-मेगापिक्सल का AF प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। एक LED फ्लैश भी है। कैमरा एचडी रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है और ब्यूटी मोड, एचडीआर मोड, नाइट मोड और बोकेह मोड जैसे सेंसर के साथ आता है। इसमें स्क्रीन फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

अभी ऑनलाइन मंगाए AYUSH-64 हर्बल टेबलेट्स - क्लिक करे

अन्य फीचर्स : 

फ़ोन में कनेक्टिविटी विकल्प में डुअल-सिम (4G + 4G), वाई-फाई 802.11 बी / जी / एन, हॉटस्पॉट, यूएसबी टाइप-सी, ब्लूटूथ 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक है और स्मार्टफोन OTG सपोर्ट करता हैं।

 

ये भी पढ़ें - OPPO ने लांच किया K Series का शानदार 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

Similar News