टेक और गैजेट्स

OPPO ने लांच किया K Series का शानदार 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

Aaryan Dwivedi
7 May 2021 11:54 AM GMT
OPPO ने लांच किया K Series का शानदार 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स
x
Oppo ने K Series का नया शानदार Smartphone लांच कर दिया है. K Series के इस फ़ोन को Oppo ने K9 नाम दिया है. यह 5G स्मार्टफोन है और Oppo के K7 का अपग्रेडेड मॉडल एवं ओप्पो के K सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है. 

चाइना की मोबाइलफ़ोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Oppo ने K Series का नया शानदार Smartphone लांच कर दिया है. K Series के इस फ़ोन को Oppo ने K9 नाम दिया है. यह 5G स्मार्टफोन है और Oppo के K7 का अपग्रेडेड मॉडल एवं ओप्पो के K सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन है.

इस स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ एक दमदार Midrange chipset, 65W की Fast Charging के साथ लॉन्च किया गया है, जिसे लेकर दावा है कि महज 5 मिनट की चार्जिंग में बैटरी बैकअप 2 घंटे का मिलेगा. वहीं फोन में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ क्वाड-कैमरा सेटअप मौजूद है.

कीमत

ओप्पो का यह फोन अभी चीन में लॉन्च हुआ है. Oppo K9 5G के बेस वैरिएंट (8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज) वाले फोन की कीमत चीन में 1,899 युआन यानी करीब 21,600 रुपये रखी है. वहीं दूसरे 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 2,199 युआन यानी करीब 25,000 रुपये है.

डिस्प्ले

इस फोन को ओप्पो ने ब्लैक और ग्रेडिएंट कलर में पेश किया है. फोन की सेल चीन में 11 मई से शुरू हो जाएगी. ओप्पो K9 5जी में आपको 6.43-इंच का Full HD+ डिस्प्ले मिलेगी.

प्रोसेसर

फोन Android-11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर चलता है. इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम Snapdragon 768G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Adreno 620 जीपीयू दिया गया है.

OPPO ने लांच किया K9 Series शानदार 5G Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

इसके साथ ही इस 5G फोन में एन्हैंस्ड लार्ज-एरिया VC लिक्विड कूल्ड हील सींक कोपर प्लेट और हीट डिस्पैच के लिए मल्टी-लेयर थर्मल कंडक्टिव ग्रैफाइट शीट दिया गया है, ताकि गेमिंग सेशल के दौरान फोन का टैम्परेचर कूल रहे.

बैटरी

फोन में 4,300 एमएएच की बैटरी है, जिसके साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ यह फोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो सकता है.

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Oppo के इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. वहीं दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Next Story