विंध्य से केवल एक मंत्री कमलेश्वर पटेल, 28 को रीवा में होगा आगमन, विकास ही है पहला मुद्दा

Get Latest Hindi News, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, Today News in Hindi, Breaking News, Hindi News - Rewa Riyasat

Update: 2021-02-16 06:03 GMT

समूचे विंध्य क्षेत्र से एकमात्र कमलेश्वर पटेल को कमलनाथ की कैबिनेट में जगह मिली है। 15 साल बाद विंध्य क्षेत्र में सीधी जिले को कोई मंत्री मिला है, जिससे अब सियासी जगत का केंद्र सीधी जिला बन जाएगा। कमलेश्वर पटेल कांग्रेस के दिग्गज नेता व 10 वर्ष तक दिग्विजय सिंह सरकार के कैबिनेट मंत्री रहे इंद्रजीत कुमार के पुत्र हैं, उन्हें कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर युवक कांग्रेस से लेकर वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी तक में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का अनुभव हासिल है। सीधी जिले की सिहावल सीट पर कमलेश्वर पटेल वर्ष 2013 में 32000 मतों से चुनाव जीतकर विधायक बने थे, इस बार भी रिकॉर्ड मतों 30506 से चुनाव जीते हैं। ग्राम सुपेला के निवासी कमलेश्वर पटेल ने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर वर्ष 1989 में एनएसयूआई के मार्फत राजनीति का सफर शुरू किया था। 1 मई 1974 को जन्मे कमलेश्वर पटेल की शादी प्रीति पटेल से हुई है जिनके एक बेटी और एक बेटा है। श्री पटेल ने एलएलबी तक की शिक्षा ग्रहण की है।

अब बदलेगा सियासत का केंद्र

अभी तक सीधी जिले की सियासत में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल केंद्र में हुआ करते थे और वहीं से सारी राजनीति संचालित होती थी अब सियासत के केंद्र बदल कर चुरहट की जगह सिहावल हो जाएगा। हालांकि अजय सिंह राहुल काफी वरिष्ठ नेता हैं और उन्हें लंबा अनुभव है। इसी के साथ यह भी सत्य है कि साा के पावर के साथ सभी लोग जुडऩा चाहते हैं। इस लिहाज से अकेले कमलेश्वर पटेल भी मजबूत नेता माने जा रहे हैं। आगे विंध्य की राजनीति में उनका महत्व स्थापित हो गया है।

सतना में निराशा का माहौल

सतना जिले से जीते दो विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा और चित्रकूट से नीलांशु चतुर्वेदी के सर्मथकों में निराशा का माहौल है। युवा विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के कुछ समर्थकों ने तो मंगलवार को धरने पर बैठकर अपना पक्ष रखा और मांग की कोई बड़ा पद नहीं दिया गया तो वे मुखर होकर विरोध करेंगे। हालांकि प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि पहली मर्तबा विधायक बनने वालों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जाएगा।

28 को होगा आगमन : कमलनाथ कैबिनेट में शामिल मंत्री कमलेश्वर पटेल 28 दिसंबर को मंत्री बनने के बाद पहली बार रीवा और सीधी आएंगे। इस अवसर पर उनका भव्य और ऐतिहासिक स्वागत होगा। उन्होंने विंध्य खासकर सिहावल की जनता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार मानते हुए कहा कि आने पर प्राथमिकताएं तय करेंगे।

Similar News